Uncategorized

यूजी कोर्स में आवेदन का अंतिम दिन आज

यूजी कोर्स में आवेदन का अंतिम दिन आज

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

तीन जुलाई रात्रि में बंद हो जाएगा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का यूजी प्रोग्राम का पोर्टल।

पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) प्रोग्राम में आवेदन की बृहस्पतिवार को अंतिम तारीख है। इसके बाद इंटरव्यू होंगे और मेरिट लिस्ट तैयार होंगी। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि कुल 53 प्रोग्राम में दाखिलों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में आवेदन के लिए पोर्टल तीन जुलाई रात्रि में बंद हो जाएगा। स्किल आधारित प्रोग्राम में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 1.07 लाख करोड़ रुपए की एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएलआई) स्कीम की घोषणा की है। जितने भी युवा स्किल्ड होंगे, वह सब इस स्कीम के अंतर्गत रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सक्षम हो जाएंगे। इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को स्किल आधारित प्रोग्राम में खुद को एनरोल करना चाहिए। हमारा लक्ष्य स्किल इकोसिस्टम को मजबूत कर युवाओं को जॉब रेडी बनाना है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि इस लक्ष्य में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को बड़ी सफलता मिली भी है। बी. वॉक सोलर टेक्नोलॉजी, डी. वॉक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स और बी. वॉक मेक्ट्रोनिक्स में शत प्रतिशत प्लेसमेंट इसका प्रमाण है। उन्होंने बताया कि और भी ऐसे कई प्रोग्राम हैं, जिनमें शत प्रतिशत विद्यार्थियों को जॉब ऑफर हुए हैं, लेकिन कुछ विद्यार्थी मास्टर डिग्री करने के इच्छुक हैं तो कुछ अपने स्टार्टअप खड़े करने की तैयारी में हैं। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि हम स्किल के साथ -साथ एंटरप्रिन्योरशिप पर भी उतना ही फोकस रखते हैं। यह देश का पहला राजकीय कौशल विश्वविद्यालय स्किल और उद्यमिता दोनों को विकसित करने के उद्देश्य से अस्तित्व में आया है। उन्होंने कहा कि हमारे कई अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम ऐसे हैं, जो विद्यार्थी को दसवीं के बाद से कौशल देकर जॉब रेडी बनाते हैं। इसके अलावा बारहवीं के आधार पर दर्जन भर से ज्यादा प्रोग्राम विद्यार्थियों के पास विकल्प के रूप में हैं। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि बेरोजगारी को खत्म करने के लिए स्किल एक बस हथियार है।
अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के सभी प्रोग्राम इंडस्ट्री अलाइंड हैं। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर सकते हैं। इसके अलावा प्रतिभाशाली और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए कई छात्रवृति योजनाएं भी हैं। विद्यार्थी इनका लाभ उठा सकते हैं।
जानकारी देते श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel