Uncategorized
पीले वस्त्र धारण करके भगवान कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री बांके बिहारी मन्दिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आज चतुर्थ दिवस में व्यास जी ने प्रह्लाद जी के चरित्र का वर्णन किया ,तथा हमें यह बताया कि भगवान और साधु संत हमारे ऊपर किस तरह कृपा करते हैं, और उनकी कृपा का पात्र हो पाना कैसे सम्भव है आगे कथा में श्री रामचन्द्र जी के जन्म की कथा श्रवण करायी तथा भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव का सभी भक्तों ने भरपूर आनन्द लिया । श्याम दिक्षित जी के भजनों पर सभी भक्त रिश्ते रहे वर्णन नृत्य करते रहे खिलौने व, आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया , सहयोग में अनूप सक्सेना किरण, सक्सेना, राकेश, राजेश खंडेलवाल, जगदीश भाटिया आदि का रहा ।