मां भगवती जागरण और भंडारा भक्तों द्वारा श्रद्धा और भक्ति भावना से किया गया : डा.सुरेश मिश्रा

मां भगवती जागरण और भंडारा भक्तों द्वारा श्रद्धा और भक्ति भावना से किया गया : डा.सुरेश मिश्रा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली के पीठाधीश डॉ. सुरेश मिश्रा ने बताया कि डॉ. सुरेश मिश्रा का पैत्रिक परिवार परदादा स्वर्गीय पंडित सीता राम मिश्रा ,दादा स्वर्गीय पंडित जटा शंकर मिश्रा व पिता स्वर्गीय पण्डित श्री शेषमणि मिश्रा सन 1860 से वैदिक ज्योतिष ,वास्तु एवं धार्मिक कार्यक्रमों को समाज के विकास एवं कल्याण हेतु वाराणसी से सेवा प्रदान कर रहा है I 31 दिसम्बर 1963 को श्री दुर्गा देवी मन्दिर की स्थापना उनके पूज्यनीय पिता स्वर्गीय पण्डित शेषमणि मिश्रा संस्थापक जी ने समस्त पिपली के भक्तों द्वारा करवायी थी I
तभी से नवरात्र में चैत्र और आश्विन मॉस की त्रयोदशी को भगवती जागरण और चौदस नवरात्र को यज्ञ व भंडारा प्रारम्भ हुआ था I
उसी श्रृंखला में समस्त पिपली निवासियों के सहयोग से मां भगवती जागरण आश्विन मॉस की त्रयोदशी नवरात्र गुरुवार 26 अक्तूबर 2023 को श्रवण राज गायक एण्ड पार्टी बाबैन द्वारा किया गया I नी मैं नचना और चलो बुलावा आया है भेंट गाई और सुंदर झाकियां निकाली गई। कंजको का पूजन किया गया। चौदस नवरात्र शुक्रवार 27 अक्तूबर 2023 को यज्ञ एवं भण्डारा मन्दिर परिसर में हुआ I
पण्डित राहुल मिश्रा ने वैदिक मन्त्रों से पूजा-अर्चना अम्बाला से पधारे मुख्य यजमान जसमेर सिंह और परिवार ने करवाई I इस शुभ अवसर पर समाज सेवी केवल कृष्ण छाबड़ा, सुशील तलवाड़, शुभम् मिश्रा, ऊषा शर्मा , सुमित्रा पाहवा, अनु पाहवा, व शिमला धीमान और छोटे बच्चो के सभी भक्तों ने भाग लिया I मां दुर्गा की विशेष कृपा की अनुभूति भक्तों ने की और प्रसाद लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान में ट्रेनिंग करेंगे श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी

Fri Oct 27 , 2023
राजस्थान में ट्रेनिंग करेंगे श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। डेयटन नेचुरल रिसोर्स कंपनी के साथ हुआ एमओयू। पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मेडिकल के क्षेत्र में राजस्थान में ऑन द जॉब ट्रेनिंग करेंगे। इस संबंध में डेयटन नेचुरल रिसोर्स कंपनी के साथ […]

You May Like

Breaking News

advertisement