Uncategorized

कांवड़ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त व दुर्घटना रहित बनाएं

कांवड़ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त व दुर्घटना रहित बनाएं
बदायूँ: 01 जुलाई। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं (जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब बदायूं)। जिलाधिकारी अवनीश राय ने आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ हो रही कांवड़ यात्रा के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री व दुर्घटना रहित ढंग बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कांवड़ियो को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। संबंधित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें तथा कावड़ियों का मार्ग सुगम बनाएं। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत 06 जोन, 16 सेक्टर व 14 स्टेटिक प्वाइंट बनाए गए हैं। उन्होंने कावड़ मार्ग की मांस की दुकान बंद रखने के निर्देश भी दिए।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सोमवार को आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा के दौरान चलने वाले डी0जे0 की ऊंचाई व उस पर बजने वाले गानों के कंटेंट (सामग्री) को चेक किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह गंभीरता पूर्वक कार्य करें और सभी कार्यों को समय से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा की कांवड़ यात्रा की ड्रोन से मॉनिटरिंग भी कराई जाएं। कांवड़ पर लगने वाले शिविरों की पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ मार्ग व शहर के अंदर बिजली के ढीले तारों को ठीक कराया जाए। विद्युत विभाग कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत पोलों पर इंसुलेटेड प्लास्टिक लगाए तथा ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग कराए। साथ ही कछला घाट पर एक तथा नगर पालिका परिषद बदायूं क्षेत्र अंतर्गत 06 वॉच टावर बनाए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया की कावड़ मार्ग पर जगह-जगह पार्किंग स्थल की दूरी को इंगित करते हुए संकेतक लगाए जाएं ताकि कोई सड़क पर वाहन खड़ा ना करें और पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। उन्होंने कछला घाट पर फ्लोटिंग वार्निंग सिग्नल को लगाने के लिए भी कहा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्र में संबंधित अधिशासी अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिकित्सकों व स्टाफ सहित एंबुलेंस की व्यवस्था करने व एंटी वेनम इंजेक्शन व एंटी रैबीज इंजेक्शन की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। खाद सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को कांवड़ मार्ग के होटल, ढाबों व शिविरों में दिए जा रहे खाद्य सामग्री की समय-समय पर चेकिंग करने के निर्देश भी दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने कहा कि अधिकारी परस्पर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें तथा कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएं। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक सम्पादित कराने के लिए 06 जोन, 16 सेक्टर व 14 स्टेटिक प्वाइंट बनाए गए हैं। उन्होंने कांवड़ मार्ग के दोनो ओर झाड़ियों छटाई कराने के लिए भी कहा।
बैठक के दौरान रोड डायवर्जन, कैटल कैचर, स्वास्थ्य सेवाओं, क्रेन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फायर टेंडर, पार्किंग व्यवस्था, कंट्रोल रूम, गोताखोरों की व्यवस्था, नावों की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, महिलाओं के चेंजिंग रूम की व्यवस्था के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, एडीएम एफआर वैभव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल, सभी एसडीएम व सीओ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel