मदर्स डे पर यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा मेकअप मंत्र सैलून में मास्टर मेकअप वर्कशॉप का आयोजन

मदर्स डे पर यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा मेकअप मंत्र सैलून में मास्टर मेकअप वर्कशॉप का आयोजन
संजीव कुमारी
हिसार : मदर्स डे के खास मौके पर यूथ वीरांगनाएं संस्था ने मेकअप मंत्र सैलून, हिसार में एक विशेष मास्टर मेकअप वर्कशॉप का आयोजन किया। इस आयोजन में शहर की अनेक मदर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह वर्कशॉप शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आयोजित की गई और इसका संचालन प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट निशा नागपाल ने किया।
रजिस्ट्रेशन के दौरान टीम ने घर-घर जाकर माताओं को प्रेरित किया कि वे इस मेकअप क्लास का हिस्सा बनें, क्योंकि यह एक ऐसी स्किल है जो रोजमर्रा की ज़िंदगी में बेहद काम आती है। इसके माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं और किसी पर निर्भर हुए बिना खुद को तैयार कर सकती हैं, चाहे कहीं भी जाना हो।
कार्यक्रम की शुरुआत में हर मदर का स्वागत पारंपारिक तिलक लगाकर और चॉकलेट देकर किया गया। इसके बाद प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन फाइल्स और नोटपैड्स दिए गए, जिनका उपयोग उन्होंने क्लास के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट करने के लिए किया।
निशा नागपाल ने दो घंटे की क्लास में सेल्फ मेकअप की सम्पूर्ण प्रक्रिया को अत्यंत व्यावहारिक और सुलभ ढंग से सिखाया। एक लाइव मॉडल पर मेकअप कर के उन्होंने हर स्टेप – जैसे बेस बनाना, आई मेकअप, कंटूरिंग, ब्लश, हाईलाइटिंग आदि – को विस्तारपूर्वक समझाया। साथ ही, प्रोडक्ट चयन, स्किन टाइप के अनुसार उत्पादों का उपयोग और उनके सही तरीके से अप्लाई करने के टिप्स भी सांझा किए। प्रतिभागियों ने पूरे प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक समझा व अपने सभी संदेह दूर किए।
वर्कशॉप के दौरान सभी ने मिलकर केक कट किया और रिफ्रेशमेंट भी दी। इसके अलावा हर मदर को फेशियल किट्स गिफ्ट में दी गईं, जो उनकी स्किन टॉन के अनुसार थीं।
इस अवसर पर कई गेम्स भी आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्स – जैसे नेल पेंट, सनस्क्रीन लोशन, फेस पैक, और अतिरिक्त फेशियल किट्स – इनाम में दिए गए।
मेकअप आर्टिस्ट निशा नागपाल ने यूथ वीरांगनाएं संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था सचमुच समाज में फरिश्ते की तरह कार्य कर रही है और इसके प्रयास सराहनीय हैं।
यूथ वीरांगना वीना ढींगरा का मानना है कि हर नारी को सशक्त बनाना और उन्हें यह प्रेरणा देना ज़रूरी है कि उनके अंदर भी वह काबिलियत है जो उन्हें किसी भी क्षेत्र में सफलता दिला सकती है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखती है।
इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं वीना, जानवी, रजनी, वर्षा, भूमि, गुनगुन सहित संस्था के अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहीं।