माता चिंतपूर्णी लंगर सेवा सोसाइटी, बेरी मोहल्ला फिरोजपुर शहर द्वारा नए साल के उपलक्ष्य में माता चिंतपूर्णी दरबार के लिए लंगर रवाना

फिरोजपुर 30 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
माता चिंतपूर्णी लंगर सेवा सोसाइटी, बेरी मोहल्ला फिरोजपुर शहर द्वारा आज नए साल के उपलक्ष्य में माता चिंतपूर्णी दरबार, हिमाचल प्रदेश में लंगर का ट्रक रवाना किया गया। यह लंगर हर महीने रविवार और नए साल पर 30, 31 और 1 तारीख को फतेहगढ़ चूड़ियां धर्मशाला, नजदीक कैलाश पर्वत होटल, माता चिंतपूर्णी, हिमाचल प्रदेश में लगाया जाता है। प्रदीप चानना सचिव अमृतवेला सोसाइटी ने नारियल फोड़ कर लंगर का ट्रक रवाना किया। विजय खुराना द्वारा चिंतपूर्णी लंगर सेवा सोसाइटी के सभी मैंबरों के लिए माता रानी से अरदास की गई कि सभी मैंबर इसी तरह लंगर सेवा करते रहें और हमेशा चढ़ती कला में रहें।
इस अवसर पर प्रधान बलबीर सिंह सोढ़ी, प्रदीप चानना, सुशील कालिया, विजय खुराना, सौरव सचदेवा, राजिंदर कंतोड़, विजय कुमार, राजिंदर कुमार, रमेश ग्रोवर, बृजभूषन, चेतन कुमार, वंश अग्रवाल, दीपू कंतोड़, पुरुषोत्तम महिता, अमित खुराना, नरेंद्र बहल, अश्वनी कुमार, निर्मलजीत अरोड़ा, जगदीश मक्कड़, मोहित कुमार मिक्की, साहिल चोपड़ा, प्रवेश कुमार, राजू खुंडिया, संजीव हांडा, गुरप्रीत ज्वैलर्स और विक्रम बजाज आदि मौजूद थें।




