मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन ने यूनुस अलवी को बनाया नुहु जिलाध्यक्ष

मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन ने यूनुस अलवी को बनाया नुहु जिलाध्यक्ष।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

नुहु (संजीव कुमारी): मीडिया वेल्बीनग एसोशिएशन (रजिस्टर्ड) के उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्र शेखर धरणी व महासचिव सुरेंद्र मेहता द्वारा हाल ही नुहु जिला यूनिट के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूनुस अलवी को मनोनीत किया गया। मेवात के त्रिलोक को राज्य यूनिट में सह मीडिया प्रभारी बनाया गया।
सोमवार को जिला मुख्यालय नूंह विश्रामगृह में मीडिया वेल बीग एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन आपसी सहमति से किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूनुस अलवी ने की। कार्यकारिणी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मोहम्मद यूनुस अलवी, जिला उपाध्यक्ष अंतराम खटाना व मुकेश कुमार गोयल, महासचिव राजूद्दीन जंग, जिला कोषाध्यक्ष ताहिर हुसैन, जिला संगठन सचिव अभय सिंह सैनी, जिला सहसंगठन सचिव साबिर हुसैन कासमी व अनिल मोहनियां, जिला सचिव त्रिलोक चंद व नसीम खान, जिला प्रचार सचिव जुबेर अहमद को सौंपी। कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार अख्तर अलवी, वरिष्ठ पत्रकार योगेश सैनी, वरिष्ठ पत्रकार गुरुदत्त भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार ललित गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार आस मोहम्मद, पत्रकार मुहम्मद सुफयान, पत्रकार रिजवान अहमद, पत्रकार शेर सिंह, पत्रकार बिलाल अहमद, पत्रकार साहुन खान, पत्रकार मोहम्मद असलम, पत्रकार सोहेल खान, पत्रकार मोहित सैनी, पत्रकार मुस्तफिज खान, पत्रकार मोहम्मद तसलीम अलवी, पत्रकार मुबारिक खान को शामिल किया गया। मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन की नवगठित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। जो पत्रकार साथी रह गए हैं उन्हें जल्दी ही कार्यकारिणी में जोड़ा जाएगा। एसोसिएशन के नूंह जिलाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस अलवी ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे वो बखूबी निभाएंगे। प्रदेश संगठन और जिला कार्यकारिणी के मीडिया कर्मियों की मांगों और समस्याओं को केंद्र और राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के समक्ष रखकर निराकरण कराएंगे। अलवी ने बताया कि वेल बीइंग एसोसिएशन की तरफ से सभी पत्रकारों का 10-10 लाख रूपये का बीमा मुफ्त कराया जाता है इसलिए मौके पर फार्म भरे गए हैं, जो रह गए हैं वे दो दिन के अंदर फार्म लेकर आवेदन अवश्य जमा करा दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पत्रकारों को 60 वर्ष पर 10 हजार रुपए पेंशन देती है जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया है, इस घोषणा का मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन धन्यवाद करती है। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से एसोसिएशन मांग करती हैं कि पेंशन को बढ़ाकर 20 हजार रूपये किया जाए और पेंशन पाने वाले बुजुर्ग कर्मियों की आयु सीमा 60 वर्ष से घटाकर 55 वर्ष की जाए। मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन नूह के जिला महासचिव राजूद्दीन जंग ने कहा कि जिला और प्रदेश में पत्रकारों के एक्रीडेशन किए जाएं ताकि प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ सभी मीडिया कर्मियों को मिल सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेवा ट्रस्ट यू.के. (इंडिया) ने विद्यार्थियों को वितरित किया अनार जूस

Mon Oct 30 , 2023
सेवा ट्रस्ट यू.के. (इंडिया) ने विद्यार्थियों को वितरित किया अनार जूस। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 सेवा ट्रस्ट यू.के. (इंडिया) का बच्चों को स्वस्थ रखने का अभियान। कुरुक्षेत्र, 30 अक्तूबर : स्वस्थ भारत, स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यू.के. (इंडिया) की टीम निरंतर कार्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement