एन0एस0एस0 शिविर में मेडिटेशन कार्यशाला का आयोजन
एन0एस0एस0 शिविर में मेडिटेशन कार्यशाला का आयोजन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत प्रातःकालीन प्रार्थना, लक्ष्य गीत, योग अभ्यास और परेड से हुई, जिससे स्वयंसेवकों में ऊर्जा और अनुशासन की भावना विकसित हुई।इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने ग्राम अनूपुरा का दौरा किया, जहां उन्होंने ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड और विधवा पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।दूसरे सत्र में एक बौद्धिक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की सदस्य श्रीमती शमा गुप्ता और उनकी टीम श्रीमती नीलम जायसवाल, सिपता अग्रवाल एवं श्री दर्शन सिंह ने मेडिटेशन कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने मेडिटेशन के लाभों पर प्रकाश डाला और स्वयंसेवकों को ध्यान करने के व्यावहारिक अभ्यास कराए। प्रतिभागियों ने ध्यान की अनुभूति को गहराई से महसूस किया और अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए। समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ0 आर0 के0 सिंह के द्वारा किया गया।शाम के समय स्वयंसेवकों ने क्राफ्ट वर्कशॉप में भाग लिया, जहां उन्होंने फोटो फ्रेम, वॉल हैंगिंग, बुके, कार्ड आदि बनाकर अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने प्रेरणादायक गीत, कविताएं और प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार और प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया और उनकी सेवाभावना की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी सविता सक्सेना एवं प्रवक्ता अभिषेक राठौर के निर्देशन में अगले दिन की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।दिनभर की गतिविधियों के पश्चात लक्ष्य गीत के साथ तृतीय दिवस का समापन हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने सेवा, अनुशासन और आत्म-विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।