मेहनगर आज़मगढ़: श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दंगल संपन्न

मेंहनगर ,(आजमगढ़ ) शरद पूर्णिमा के अवसर पर कस्बे के ऐतिहासिक लखरांव पोखरे पर शनिवार को महादेव घाट पर श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दंगल का शुभारंभ थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने हनुमानजी के चित्र पर धूप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया ,इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी ने जौनपुर जनपद के सतमेसरा गांव निवासी आलोक पहलवान व आजमगढ़ जनपद के नीबी गांव के पहलवान विजय यादव के दो हजार इनाम घोषित कर दोनो पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराई आजमगढ़ पहलवान ने जौनपुर को दी पटखनी ,इसी प्रकार नीबी अश्वनी सिंह व विजयीपुर निवासी दुर्गविजय के बीच कुश्ती दंगल हुई जिसमें विजयीपुर विजेता रहा , इसी के साथ कुल तीस पहलवानों ने अपनी -अपनी बराबरी में कुश्ती लिखवाई ,मेले में दूर -दूर से आए मेलहरुओ ने दंगल का जहा लुत्फ उठाया ,वही राम ,लक्ष्मण दरबार का माल फूल चढ़ा आशीर्वाद लिया ,मेले में च्युटहिया जलेबी की बिक्री के साथ बच्चों ने मन पसंद खिलौने खरीदे ,तो दूसरी तरफ गांवो से किसान किसानी की समाने जमकर खरीदारी की , श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना वर्नवाल ,दंगल के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य व ब्यापार मंडल के अध्यक्ष सुबाष जायसवाल ने बताया कि आयोजित दंगल – मेला के पश्चात राम रावण युद्ध के पश्चात पोखरे के दक्षिणी भीटे पर पैतीस फीट रावण का पुतला दहन देररात सम्पन्न हुआ ,मेले में पुलिस सुरक्षा के साथ पीएसी बल के अलावा रामलीला कमेटी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पंद्रह वालंटियर चप्पे चप्पे लगे रहे ,ईओ सूर्यनाथ सरोज ,नगर पंचायत अध्यक्ष कौशिल्या रामबदन कन्नौजिया ने बताया कि मेला स्थल पर उजाला के लिए स्ट्रीट लाइटे लगाई गई हैं ,इसके साथ जिन स्थानों पर उजाला की ब्यवस्था नही है , उस स्थान पर जनरेटर की मदद से उजाला की ब्यवस्था की गई हैं ,साथ ही मेले आए हुए लोगो को पानी पीने के लिए दो अदद ट्रेंकर , कूड़ादान के साथ अस्थायी शौचालय की भी ब्यवस्था की गई हैं ।इस दौरान कुश्ती संघ के जिलाउपाध्यक्ष श्यामनरायन यादव के अलावा कुश्ती के रेफरी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पिहोवा के गोविंदानंद आश्रम में श्री मद भागवत कथा का दूसरा दिन

Sun Oct 29 , 2023
पिहोवा के गोविंदानंद आश्रम में श्री मद भागवत कथा का दूसरा दिन। सचिदानंद : सच कया है इसे जानना आवश्यक : महंत सर्वेश्वरी गिरि। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। 28 अक्तूबर से प्रारंभ कथा जी 29 नवंबर तक रहेगी। आश्रम में कथा कर रही स्वयं महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज। कुरुक्षेत्र, 29 […]

You May Like

Breaking News

advertisement