Uncategorized
देहरादून: शिवभक्त कावड़ियों की सेवा करते विधायक श्री विनोद चमोली जी


देहरादून: शिवभक्त कावड़ियों की सेवा करते विधायक श्री विनोद चमोली जी,
सागर मलिक
आज धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत ‘हरिद्वार बाईपास, कारगी चौक’ स्थित ‘शिव मन्दिर’ में ‘श्री भागीरथी इंटरप्राइजेज’ द्वारा पवित्र श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय ‘भण्डारा कार्यक्रम’ में शिवभक्त कावड़ियों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह कोई साधारण यात्रा नहीं, यह तो श्रद्धा, तपस्या और आस्था की विराट यात्रा है जहाँ हर डग पर भक्ति है, हर स्वर में “बोल बम” की शक्ति है।