पुलिस की निगरानी में निकला फतेहगंज पश्चिमी में मोहर्रम जुलूस , रही भारी भीड़भाड़

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में मोहर्रम के मौके पर फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में ताजियों का जुलूस निकाला गया। जिसमें कुरतरा, ठिरिया खेतल और फतेहगंज पश्चिमी के सभी इमामबाड़ों से ताजिए निकल कर जुलूस में शामिल हुए, जिससे बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी याद-ए-हुसैन में डूबे लोगों ने ताजियों को रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से रोशन कर रखा था। जिसमें कुरतरा, ठिरिया खेतल, फतेहगंज पश्चिमी के ताजिए या हुसैन या हुसैन का मातम बनाते हुए लोधी नगर चौराहे से शुरू होकर कस्बे की में मार्केट होते हुए जानकी देवी इंटर कॉलेज भोला शाहां मियां की मजार पर जाकर वापस अपने अपने ईमान बाड़ों पर वापस चले गए। ताजिए जुलूस के दौरान चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई ने कई जगह लंगड़ भी करवाएं और कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों ने जगह-जगह सबील बटवाई और लंगड़ भी करवाएं। इस मौके पर कस्बे के प्रमुख समाजसेवी हांजी अकील अहमद टाल वाले, पूर्व चेयरमैन शकील अहमद, चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई, विट्टी भाई, इकरार हुसैन अंसारी, शरीफ अंसारी, वाजिद अंसारी, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, तारिक अजीम उर्फ शानू, नवैद कादरी, नईम अंसारी, वसीम उर्फ बबलू, बख्तियार, जहीर अहमद, इफ्तेखार अहमद एडवोकेट, मुन्ने ट्रेलर, हाफिज जाकिर हुसैन, अब्दुल कादिर खान, एडवोकेट इमरान अंसारी, हम्माद अंसारी, सरदार अजहरी, असद अंसारी, अदीब सकलैनी, सोनू खटीमा, शब्बीर मौजूद रहे और इन लोगों का व्यवस्था संभालने में विशेष सहयोग रहा। और इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। थाना प्रभारी सुरेंद पाल सिंह व चौकी प्रभारी अनूप सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग किया।