देहरादून: सिविल डिफेंस की मासिक बैठक का आयोजन हुआ,

सागर मलिक

उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17.03.2024 को दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 03, 05, 06 तथा 07 की मासिक बैठक स्थान शिव मंदिर निकट भारत ऑक्सिजन, लक्खीबाग, देहरादून में आयोजित की गई।

उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के क्रियान्वयन तथा 30 से 35 व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप किये जाने पर उक्त बैठक में चर्चा की गयी।

नागरिक सुरक्षा संगठन उक्त पोस्ट के समस्त वार्डनों को life support training प्राप्त करने के लिये प्रबल इच्छा जताई, उक्त प्रशिक्षण तथा निःशुल्क हेल्थ चेकअप हेतु ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से संबंधित वार्डनों को ले जाने हेतु बसें भी उपलब्ध करवाई जाएगी, उक्त प्रशिक्षण आगामी दो-तीन दिवसों के अंदर ही प्रारंभ की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप के लिये उपनियंत्रक तथा उनकी कार्यालय टीम द्वारा निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
उत्तर व दक्षिण प्रभाग के 11-11 पोस्टों के वार्डनों का तिथिवार प्रशिक्षण अभियान निरन्तर चलाया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण से समस्त वार्डन लाभान्वित होंगे तथा आम जनमानस को उनकी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देंगे, इस प्रशिक्षण से आम जनमानस में नागरिक सुरक्षा विभाग की छवि बेहतर होगी, जिससे नव नियुक्त चीफ वार्डन के सपने को साकार करने हेतु युद्ध स्तर पर निरंतर बैठकें आयोजित की जाती रहेगी, मुख्य वार्डन द्वारा किये गए घोषणाओं को धरातल में उतारने हेतु सभी वार्डनों के साथ नई ऊर्जा तथा उत्साह से निरन्तर बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी।
उक्त बैठक में निम्न वार्डन उपस्थित रहे:-

  1. श्री राजकुमार बत्रा, पोस्ट वार्डन।
  2. श्री नवीन कुमार, सैक्टर वार्डन।
  3. श्री भारत भूषण बडोनी,सैक्टर वार्डन।
  4. श्री मयंक मौर्य, सैक्टर वार्डन।
  5. श्री मनोज धीमान।
  6. श्री अनिल कुमार धीमान

Read Article

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महानगर में खुला इंटरनेशन प्री स्कूल ‘मकून्स’डा. पवन सक्सेना ने किया उद्घाटन

Mon Mar 18 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त प्री स्कूल चेन मकून्स अब बरेली में भी आ गई है। बरेली में इस स्कूल की शाखा बरेली में भी खोली गई है। स्कूल का उद्घाटन उद्यमी एवं पत्रकार डा. पवन सक्सेना ने फीता काटकर किया।मकून्स बरेली के फ्रैंचाइज आनर […]

You May Like

advertisement