श्री त्रिवटीनाथ पोस्ट की फरवरी माह की मासिक बैठक संपन्न

पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : श्री त्रिवटीनाथ पोस्ट की माह फरवरी की मासिक बैठक सेक्टर वार्डन श्री विनय गर्ग के निवास पर सेक्टर वार्डन श्रीमती बीनू गोस्वामी जी के सौजन्य से सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पोस्ट वार्डन ने सभी डियूटी रत वार्डनों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाई।। बैठक में हाउस होल्ड सर्वे पर काम करने के लिए सभी वार्डनों को कहा। आने वाले होली के त्योहार पर भी अपनी ड्यूटी पूरी तरह से निभाने को भी कहा।
बैठक के अंत में श्रीमती बीनू गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया। पोस्ट वार्डन ने सभी को आने वाले होली के त्योहार की हार्दिक बधाई दी।
बैठक में निम्नलिखित वार्डन उपस्थित रहे ,श्रीमती नीतू द्विवेदी,श्रीमती बीनू गोस्वामी,
लवनीश भटनागर ,विनय गर्ग,
संजीव गर्ग ,सुधांशु उपाध्याय ,
श्रीमती मिथलेश ,योगेश सिंह प्रस्तावित सुनील कुमार वर्मा
पोस्ट वार्डन श्री त्रिवटीनाथ पोस्ट बरेली।