मुबारकपुर आज़मगढ़: रेशमी साड़ी के ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी आग लाखों की साड़ियां हुई जलकर खाक

मुबारकपुर में रेशमी साड़ी के ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी आग लाखों की साड़ियां हुई जलकर खाक

मुबारकपुर आजमगढ़
रेशमी नगरी मुबारकपुर संघत के पास माँ ट्रांसपोर्टके गोदाम पर शनिवार को सुबह 9 बजे अज्ञात कारणों से आग लगी गयी जिसमें लगभग लाखों की रेशमी साड़ियां वह इसके बनानें संबंधित रेशम तथा अन्य सामग्री इस भिसण आग में जल कर खाक हो गई इससे कई बुनकरों का नुकसान बताया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
दरअसल मुबारकपुर के पुरानी बस्ती स्थित संघत के पास माँ ट्रांसपोर्ट की ऑफिस व गोदाम है.
रोज की तरह शनिवार को सुबह ट्रंसपोर्ट गाड़ी आयी और गोदाम के बाहर माल उतारकर चली गयी कुछ ही देर बाद वहाँ रखे माल में आग लग गयी जिसमें रेशमी साड़ी सहित रेशम और ज़री जलकर खाक हो गयी।
वहीँ मुबारकपुर ट्रांसपोर्ट इंचार्ज शाहिद अख्तर का कहना है की सुबह 8:30 भजे गाड़ी आयी थी और माल उतारकर चली गयी मैं ऑफिस बंदकर नास्ता करने चलाया गया आधे घण्टे के बाद किसी द्वारा फ़ोन आया कि आपके गोदाम में आग लग गयी है. मैं तुरंत भाग कर आया तो देखा भिषण आग लगी हुई थी किसी तरह लोगों की मदद से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तबतक रेशमी साड़ी ,रेशम और ज़री आदि चीज़ें जलकर खाक हो चुकी थी। शाहिद अख्तर ने बताया की लगभग लाखों रुपए का नुकसान हुआ है उन्होंने ने बताया की आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है, आसपास में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है ,जिससे घटना का कारण पता चल सके ।
प्रत्यदर्शियों की माने तो खेलते हुए लड़कों से आग लगी होगी पहले कभी इस ट्रांसपोर्ट पर कोई घटना नहीं हुई थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण जरूरी : डा. सी.बी. सिंह

Sat Nov 4 , 2023
बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण जरूरी : डा. सी.बी. सिंह। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 बच्चों एवं युवाओं का जीवन स्वस्थ होगा तो ही विकास की कल्पना की जा सकती है। कुरुक्षेत्र, 4 नवम्बर : आजकल वातावरण में फैल रहे प्रदूषण से […]

You May Like

advertisement