ग्वालियर: राम मंदिर स्थापित करने का संकल्प मेरी दादी ने उस जमाने में लिया था

ग्वालियर मध्य-प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी कैमरामैन सौरभ के साथ

सलमान खुर्शीद के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है,
उन्होंने कहा है,
अगर सलमान खुर्शीद जी का बाकी दलों का,
अगर ये ऐकचुली दिल की बात होती,
तो उनके कार्यकाल में उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला राम मंदिर का,
उनके कार्यकाल में राम मंदिर की स्थापना पर कोई कार्य क्यों नहीं हुआ,
चट भी मेरी पट भी मेरी,
ये नहीं चलेगा,
राम मंदिर स्थापित करने का संकल्प मेरी दादी ने उस जमाने में लिया था,
जब इस पुण्य सोच विचारधारा का श्रीगणेश किया गया था,
और आज ये संभव हो पाया है,
तो केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में संभव हो पाया है,
भारतीय जनता पार्टी ने कहा था 370 हटाएंगे,
तो 370 हटाया,
भारतीय जनता पार्टी ने कहा था,
एक विधान एक संविधान,
भारतीय जनता पार्टी ने कहा था हर व्यक्ति एक समान,
तीन तलाक हम हटाएंगे,
तीन तलाक हटाया,
भारतीय जनता पार्टी ने कहा था राम मंदिर की स्थापना होगी,
राम मंदिर की स्थापना हुई,
ये सारे ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ही भारत में संभव हो पाए हैं,
और इसमें कोई दोहराए नहीं है,
अगर आज कुछ लोगों को लग रहा है,
कि वे भी इसमें शामिल होना चाहते हैं,
तो उनका स्वागत है,
पर अगर कुछ लोग कहें,
कि हमारा क्या हुआ,
तो पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए,
कांग्रेस पार्टी में रहते हुए मैं 370 खारिज करने के पक्ष में बोला था,
देश हित सर्वोपरि होना चाहिए,
और प्रधानमंत्री जी ने जो अपने कार्यकाल में करके दिखाया है,
करिश्मा से कुछ कम नहीं है,
चाहे 370 हो चाहे भारत के दुश्मनों को ठीक स्थान दिखाने की बात हो,
चाहे भारत के तिरंगे को विश्व पटल पर लहराने की बात हो,
चाहे तीन तलाक पूर्ण रूप से समाप्त करने की बात हो,
चाहे राम मंदिर की स्थापना की बात हो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम कन्या महाविद्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

Fri Oct 27 , 2023
जयराम कन्या महाविद्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता – गीतिका बंसल।दूरभाष – 9416191877 200 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच। कुरुक्षेत्र, 27 अक्तूबर : देश के विभिन्न राज्यों  में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप […]

You May Like

Breaking News

advertisement