राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि.) भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने टीम के साथ किया बाबा गोपाल सिद्ध का जलाभिषेक

पवन कालरा संवाददाता राष्ट्रीय अध्यक्ष
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि.) भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने अपनी टीम के साथ बरेली स्थित बाबा गोपाल सिद्ध भोलेनाथ का जलाभिषेक किया इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया कि सिद्ध बाबा यहां स्वयं प्रकट हुए जो की नाथ नगरी कॉरिडोर का एक हिस्सा है ठीक उसी तरह पंचौमी नाथ भी नाथ नगरी कॉरिडोर का एक हिस्सा है इन दोनों नाथों को जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वंचित रखना व कॉरिडोर में सम्मिलित न किए जाने से भक्तों में रोष व्याप्त है बाबा गोपाला सिद्ध तथा बाबा पंचौमी नाथ को नाथ कॉरिडोर में सम्मिलित होना चाहिए था पता नहीं किस कारण सम्मिलित नहीं किया है। जिला प्रशासन द्वारा सावन मास में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी केवल सात नाथ मंदिरों पर की गई जब कि बाबा गोपाला सिद्ध मंदिर और बाबा पंचौमी नाथ मंदिर को छोड़ दिया गया जिसको लेकर शिव भक्तों में जिला प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। भोलेनाथ भगवान शिव
गोपाल सिद्ध बाबा के जलाभिषेक करने वालों में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्त, संरक्षक हरी बाबू खंडेलवाल, भारतेंदु सिंह,जे.आर गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, रामकिशोर, बबली गुप्ता, डॉ.अखिलेश गुप्ता, शिव भक्तगणों पूजा अर्चना बाबा गोपाला सिद्ध भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया ।




