बरेली: के.सी.एम.टी में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

के.सी.एम.टी में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सरदार बल्लभ की जयन्ती पर राष्ट्रीय एकता दिवसजिसके अंतर्गत केसीएमटी के विद्यार्थियों, एन.एस.एस स्वयंसेवियों एवं एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा बरेली के पटेल चौक स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही मेरी माटी मेरा देश अभियान के समापन हेतु अमृत कलश यात्रा भी निकाली गयी। तत्पश्चात् महाविद्यालय में “सांस्कृतिक विविधता में एकता” विषय पर निबन्ध एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें महाविद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आर.के.सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता एवं देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसलिए हम सभी को उनके जीवन चरित्र एवं कार्यों से प्रेरणा लेते हुए देश की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने में हर संभव सहयोग देने हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए। एकता दिवस को मनाने के क्रम में शपथ ग्रहण समारोह के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने एवं स्वयं को समर्पित करने एवं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। शपथ मैनेजमेंट के प्रवक्ता श्री मुकुल गुप्ता द्वारा दिलाई गई। समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संकाय के प्रवक्ता डा. शिवस्वरूप शर्मा, एन.एस.एस. अधिकारी सविता सक्सेना, श्रीमती मीनू कनोत्रा, डा. तरूणा रानी, श्रीमती अर्चना देवी, डा. अहसान अली, डा. स्वाती कौशिक, मुक्ता, सीमा सक्सेना एवं समस्त प्रवक्तागणों का सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: दहेज लोभियों ने दहेज की खातिर महिला को मारपीट कर घर से निकला

Wed Nov 1 , 2023
दहेज लोभियों ने दहेज की खातिर महिला को मारपीट कर घर से निकला दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा के गाँव गरगईया उर्फ गोकिलपुर की एक महिला ने अपने पति समेत पांच लोगों पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने अपने ससुराल […]

You May Like

advertisement