बरेली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर नव ज्योति नाट्य संस्था ने प्रस्तुत किए जागरूकता कार्यक्रम

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर नव ज्योति नाट्य संस्था ने प्रस्तुत किए जागरूकता कार्यक्रम

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी,बरेली मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार के कर कमलों से फीता काट कर किया गया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं अपने संबोधन में छात्रों को लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन को पढ़ने,समझने और अनुसरण करने के संदेश के साथ ही भारत सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी रखने की अपील की, जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था बरेली निर्देशिका हरजीत कौर जी के नेतृत्व में कलाकारों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवन परिचय पर आधारित कौमीएकता गीतों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर उपस्थित छात्रों को राष्ट्रप्रेम व भारतीय संस्कृति संरक्षित करने के प्रति जागरूक किया। आयोजन के दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस, मेरी माटी मेरा देश,9 साल सेवा सुशासन,गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, सतर्कता जागरूकता सप्ताह विषय प्रश्नोत्तरी,पोस्टर मेकिंग,स्लोगन राइटिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रदर्शनी विष्णु इन्टर कॉलेज में 2 दिवसीय आयोजित की गई है जिसका प्रवेश नि:शुल्क है जो आम जनता के लिए सुबह 10.00बजे से शाम 04.00बजे तक खुली रहेगी। अधिकारीगण में जिलाधिकारी महोदय सहित सिटी मजिस्ट्रेट बरेली सुश्री रेनू सिंह, क्षेत्रीय संचार ब्यूरो,बरेली क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी कुमार जी, सुस्मित पाठक, निर्देशक राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन व शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी बरेली, शरदकांत शर्मा प्रधानाचार्य विष्णु इंटर कॉलेज एवं समस्त कॉलेज स्टाफ की उपस्थित पर कार्यक्रम संचालक रवि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई

Wed Nov 1 , 2023
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : भारत सरकार के प्रथम ग्रह मंत्री एवं अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूर्वोत्तर रेलवे, […]

You May Like

advertisement