देहरादून: विवादित वैश्य नर्सिग होम में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही के चलते नवजात पुत्री की मौत,

वी वी न्यूज

दुखद सुचनाl

बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा हे की हमारे रास्ट्रीय हिन्दू सेवक संघ के युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री सौरभ मल्होत्रा जी की नवजात पुत्री की वेश नर्सिंग होम के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मृत्यु हो गई हे, भगवान् की ये ही इच्छा थीl हम भगवान से प्रार्थना करते है कि बच्ची की अत्मा को अपने श्री चरणो मे स्थान दे ओर परिवार को ये असहनीय दुख सहने की शक्ति देl

सेवक आश्रम डीएल रोड स्थित वेश नर्सिंग होम में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है और इसपर नर्सिंग होम प्रसाशन अपनी गलती नहीं मान रहा हैl

बताया जा रहा है कि श्री सौरभ मल्होत्रा जी की पत्नी की 21 नवंबर को डिलीवरी हुई थी। उन्होंने बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि अस्पताल की ओर से सवा लाख रुपये का बिल बनाया गया था। बुधवार को नवजात को पीलिया की शिकायत थी, जिसके कारण स्वजन गुरुवार को बच्ची को सेवक आश्रम डीएल रोड स्थित वेश नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। स्वजनों का कहना है कि चिकित्सक ने इंजेक्शन दिया व आइसीयू में दाखिल करवा दिया। कुछ देर इलाज होने के बाद शाम सात बजे नवजात ने दम तोड़ दिया।

चिकित्सकों के द्वारा सही ढंग से इलाज नहीं किया गया जिसके कारण नवजात ने दम तोड़ा दिया। ये वेश नर्सिंग होम में पहली घटना नहीं है इस वेश नर्सिंग होम में पहले भी इस तरह के बहुत से हादसे हो चुके हैं और नर्सिंग होम प्रसाशन की लापरवाही के चलते बहुत सी माताओं ने अपनी संतानों की मिर्त्यु देखी हैl

इस घटना की सुचना मिलने पर रास्ट्रीय हिन्दू सेवक संघ की रास्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीय श्रीमती मीनू दीदन जी तुरंत वेश नर्सिंग होम पोहची और स्तिथि का जायेजा लिया और तुरंत क्षत्रिय पुलिस चोकी को सूचित किया l SSI डालनवाला श्री प्रदीप नेगी जी ने बताया कि हंगामे की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

रास्ट्रीय हिन्दू सेवक संघ सरकार से इस हादसे का संघान लेते हुए वेश नर्सिंग होम के विरुद्ध कारवाही करवाने की कृपा करें और इस वेश नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त कर नर्सिंग होम के मालिक विपिन वेश को हत्या की सजा दे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणा पवेलियन, प्रदर्शनी और पुस्तक मेला रहेगा आकर्षण का केन्द्र : सुधा

Fri Dec 1 , 2023
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणा पवेलियन, प्रदर्शनी और पुस्तक मेला रहेगा आकर्षण का केन्द्र : सुधा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 48 कोस के 164 तीर्थों से 2 हजार प्रतिनिधि पहुंचेंगे तीर्थ सम्मेलन में।वनवे ट्रैफिक करने के दिए निर्देश,सुरक्षा की दृष्टि से महोत्सव को बांटा […]

You May Like

advertisement