चुनाव संबंधी सूचना साझा करने प्रेक्षकों सेकिया जा सकता है संपर्क

बिलासपुर 4 नवम्बर 2023/चुनाव आयोग नई दिल्ली द्वारा जिले के लिए 7 प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। वे शहर के विभिन्न विश्राम गृहों में ठहरे हुए हैं। इनमें 3 सामान्य प्रेक्षक, तीन व्यय प्रेक्षक एवं एक पुलिस प्रेक्षक शामिल हैं। सामान्य प्रेक्षक न्यू सर्किट हाऊस में, व्यय प्रेक्षक रेलवे की रेस्ट हाऊस न्यू सतपुड़ा भवन में एवं पुलिस प्रेक्षक एसईसीएल रेस्ट हाऊस में ठहरे हुए हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य प्रेक्षकों में कोटा एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री नायली इते, मोबाईल नम्बर (75870-16620) बिल्हा एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री कुमार प्रशांत, मोबाईल नम्बर (75870-16621) बेलतरा एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री उदयन मिश्रा, (मो.75870-16623) नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षकों में कोटा एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री हर्षद सदाशिव आराधी (मोबा-75870-16625) बिल्हा एवं बिलासपुर के लिए श्री आर भूपति (75870-16626) तथा बेलतरा एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए अजय कुमार अरोरा (75870-16627) तथा पुलिस प्रेक्षक श्री सतीश कुमार गजभीए (मोबा-75870-16624) नियुक्त किये गये है। पुलिस प्रेक्षक श्री गजभीए चुनाव के दौरान संपूर्ण जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। कोई भी नागरिक प्रेक्षकों से उक्त मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना साझा कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने प्रेक्षकों की मौजूदगी में ली प्रत्याशियों की बैठक

Sat Nov 4 , 2023
आदर्श आचार संहिता से कराया अवगत, पालन करने दिए निर्देश तीन बार जांच कराना होगा चुनावी लेखा बिलासपुर, 4 नवम्बर 2023/ चुनाव चिन्ह के आबंटन के बाद कलेक्टर ने प्रेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की बैठक ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने स्वतंत्र, […]

You May Like

advertisement