प्रेक्षको ने निर्वाचन की तैयारियों के संबंध सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य, समन्वय बनाकर दायित्वों का करें निर्वहन निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जांजगीर-चांपा, 02 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ किरण एच कुलकर्णी, श्री जे गणेशन, पुलिस प्रेक्षक श्री एम. अर्शी, व्यय प्रेक्षक श्री विमल चंद्र दास ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में प्रेक्षकों ने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी समन्वय बनाकर दायित्वों का निर्वहन करें।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन की सम्पूर्ण तैयारियों से सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक को अवगत कराया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अकलतरा, जांजगीर-चांपा एवं पामगढ़ के मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं, ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन, मतदान दलों का प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र, स्वीप गतिविधियां, कानून व्यवस्था, जिला की सीमा क्षेत्रों में निगरानी दलों की तैनाती, ईवीएम मशीनों को मतदान केन्द्रों तक पहुचाने की व्यवस्था, एफएसटी व एसएसटी, एमसीएमसी, मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखने सहित अन्य निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, सामान्य निर्वाचन केंद्र और संवेदनशील मतदान केंद्रों एवं चेक पोस्टों में की जा रही निगरानी की जानकारी दी। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार ने जिले में शत प्रतिशत मतदान हेतु किये जा रहे स्वीप गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी किए गए तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, श्रीमती लवीना पाण्डेय, श्री गुड्डू लाल जगत, जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वीप कार्यक्रम: शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

Thu Nov 2 , 2023
निर्वाचन प्रेक्षकों, कलेक्टर एवं एसपी ने हस्ताक्षर कर नागरिकों से मतदान करने की अपील की  जांजगीर-चांपा 01 नवम्बर 2023/ ‘‘कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन‘‘ की थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभिव्यक्ति एवं हस्ताक्षर अभियान के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ किरण एच कुलकर्णी, श्री जे गणेशन, […]

You May Like

advertisement