अयोध्या:श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पदाधिकारियों ने अयोध्या पहुंचकर संताें से किया मुलाकात

अयोध्या:————
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पदाधिकारियों ने अयोध्या पहुंचकर संताें से किया मुलाकात
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास अध्यक्ष दिनेश शर्मा अपने पदाधिकारियों संग शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या के विशिष्ट संत महंतों से मुलाकात किया। विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम जाकर ट्रस्ट महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की। हनुमानगड़ी के महंत राजूदास सहित सभी संतों ने मथुरा में 6 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दीपदान करने फैसला लिया। इसके अलावा न्यास के लाेग मणिराम छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य से भी मिले। महंत राजूदास ने कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी में मुगल शासकों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। अयोध्या का मंदिर बहुत शीघ्र ही बन रहा है और काशी में बनने वाला है। अब मथुरा की बारी है। यह अवैध अतिक्रमण हम सहन नहीं करेंगे। दीपदान करने का अधिकार प्रत्येक कृष्ण भक्तों को है। महंत कमलनयन दास ने कहा कि औरंगजेब ने 1670 में मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को तोड़कर के अवैध अतिक्रमण किया था। हम सभी कृष्ण भक्तों से अपील करते हैं कि जो प्राचीन साक्ष्य हैं। प्राचीन साक्ष्यों को न्यायालय में जमा करें। संगठन महामंत्री अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा कि हम मथुरा में 6 दिसंबर को दीपदान के लिए यहां पर समर्थन मांगने आए हैं। अयोध्या में श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास का संरक्षक राजू दास को बनाया गया है। न्यास के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी पंडित व महामंत्री धीरज मिश्रा ने कहा कि सभी के आशीर्वाद से लाखों कृष्ण भक्त मथुरा में 6 दिसंबर को दीपदान करेंगे। जिला अध्यक्ष अयोध्या सुरेश पाल सिंह ने कहा कि अयोध्या से हजारों कृष्ण भक्त मथुरा जाएंगे और 6 दिसंबर को दीपदान करेंगे। काैशांबी जिलाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री रणंजय प्रताप गोस्वामी ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि का मंदिर मुगल शासको द्वारा कई बार तोड़ा गया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ऋषि रावत ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था यदि मथुरा में मंदिर नहीं बनेगा, तो कहां बनेगा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या से भी हजारों कृष्ण भक्त 6 दिसंबर को मथुरा पहुंचकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दीपदान करेंगे। संत राधावल्लभ, राघवाचार्य, संजय दास, विराट दास, विजय कृष्ण, अतुल कृष्ण, राघवेंद्र गुरु, मोहिनी शरण आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, पिता ने बताया स्कूल जाते समय उनकी बेटी से मजदूर करता है छेड़छाड़

Sun Nov 5 , 2023
एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, पिता ने बताया स्कूल जाते समय उनकी बेटी से मजदूर करता है छेड़छाड़ दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज हैदराबाद उर्फ खडौआ के निवासी कमल बाबू ने परसाखेड़ा की एक कंपनी में काम करने वाले ठेकेदार और एक मजदूर पर […]

You May Like

advertisement