अयोध्या: नंदीग्राम महोत्सव कार्यक्रम के 6 वे दिन भरत जी चले राम को मनाने चित्रकूट-डॉ रामानंद दास जी महाराज

अयोध्या:———-
नंदीग्राम महोत्सव कार्यक्रम के 6 वे दिन भरत जी चले राम को मनाने चित्रकूट-डॉ रामानंद दास जी महाराज
अयोध्या सांस्कृतिक विभाग के कलाकरो ने बांधी भजनों की शमा
मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या
नंदीग्राम महोत्सव के छठवें दिन भी प्रतिदिन की तरह तपोभूमि भरत हनुमान मिलन मंदिर की परिक्रमा कर 5 कुण्डलीय हवन पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में दिव्य राम कथा का रसपान कराते हुए डॉ रामानंद दास जी महाराज ने बताया किस प्रकार भरत जी राम राम बिलाप करते हुए राम की खोज में राम को मनाने चित्रकूट पहुचे और भगवान राम के चरणों मे गिरकर रोकर भगवान राम को अयोध्या आने की करूण हृदय से निवेदन करने लगे। मौजूद भक्तजन भगवान भरत और भगवान राम के भाई भाई का प्रेम देख भक्ति भाव विभोर हो गए और जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाने लगे। वही अयोध्या के सांस्कृतिक विभाग की तरफ लगे कार्यक्रम में करम चंद्र देहाती एवम अवधी लोक गायिका डॉ आरती सोनी ने भक्ति भजनों एवम कार्यक्रमो से नंदीग्राम महोत्सव में अलग ही शमा बना दी लोग भक्ति में डूब गए और कार्यक्रम एवम कलाकारों की तारीफ करने लगे। कार्यक्रम में पवन पांडेय के साथ दिवाकर सिंह दिवाकर पांडेय,बब्बन पांडेय,सूर्यकांत पांडेय ,रमाकांत पांडेय,अमित सिंह ,दुर्गेश ,रवी, धर्मेन्द्र सिंह,समेत अन्य लोग सक्रीयता से जुटे रहे और कार्यक्रम में सहयोग भावना से कार्य कर रहे थे। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के संचालन कर्त्ता भरत हनुमान मंदिर के महंत परमात्मा दास अपने पूज्य गुरु जी कमल नयन दास के निर्देश पर सभी कलाकरो का धन्यबाद ज्ञापित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: अयोध्या में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला एवं वार्तालाप का आयोजन हुआ संपन्न

Mon Oct 30 , 2023
अयोध्या:———-अयोध्या में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला एवं वार्तालाप का आयोजन हुआ संपन्नमनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्यासूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के बैनर तले ग्रामीण पत्रकार संगठन जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन नवीन सभागार कलेक्ट्रेट अयोध्या में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement