Uncategorized
माननीय मुख्यमंत्री जी के शुभ आगमन पर सूचना विभाग के कलाकारों ने प्रस्तुत किए धार्मिक देशभक्ति कार्यक्रम


दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : प्रदेश के यशश्वी मुुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नाथ नगरी बरेली आगमन पर बरेली कॉलेज मैदान सांस्कृतिक मंच पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था एवं वीर विजय नृत्य नाट्य संस्था के कलाकारों ने नाथ नगरी कॉरिडोर पर एवं हर घर तिरंगा थीम पर आधारित धार्मिक,देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जनता का मन मोह लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के उपरांत नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था निर्देशिका हरजीत कौर एवं वीर विजय नृत्य नाट्य संस्था निर्देशक रवि सक्सेना ने निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व जिला सूचना अधिकारी का आभार व्यक्त किया।