जिलेे के तीनों विधानसभा हेतु चौथे दिन 20 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए, अब तक कुल 59 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए

बलौदाबाजार एवं कसडोल से 3-3 और भाटापारा से आज 1 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र किए जमा

बलौदाबाजार,27 अक्टूबर 2023/ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा हेतु नाम निर्देशन पत्र की कार्यवाही जारी हैं। नाम निर्देशन पत्र के चौथे दिन आज संयुक्त जिला कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र हेतु बनाए गए कक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-44 कसडोल हेतु आज 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम लवन से डेरहाराम, ग्राम अर्जुनी से छबीराम पैकरा, पलारी से कृष्ण कुमार, ग्राम दतरेंगी से लीलाधर निषाद, ग्राम परसाडीह से संजय, पलारी से देवदत्त एवं नेकदत्त, ग्राम खैरा क से गोरेलाल साहू, ग्राम बैजनाथ से संदीप साहू, मड़कड़ा से धनीराम केंवट एवं ग्राम छरछेद से भरतदास मानिकपुरी का नाम शामिल है। इस तरह कसडोल के लिए अभी तक कुल 24 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है। इसके साथ कसडोल विधानसभा में नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है जिसमें लेखराम साहू एवं संदीप साहू ने दो सेट जमा किए है।
इसी तरह आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-45 बलौदा बाजार हेतु 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम फुलवारी से इंद्रजीत साहू, कसडोल नगर से दशरथ लाल जायसवाल एवं ग्राम लवन से दुर्गेश्वरी धृतलहरे ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए है। इस तरह बलौदाबाजार के लिए अभी तक कुल 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है। इसके साथ ही आज 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है। जिसमें शैलेष नितिन त्रिवेदी, गंगाराम शेर एवं गौकरण निषाद का नाम शामिल है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-46 भाटापारा हेतु कुल 6 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम सेंदरी से रेशम लाल जोगी,भाटापारा नगर से राधेश्याम शर्मा, ग्राम अकलतरा से सेवकराम साहू, ग्राम बुड़गहन से खेमदास टण्डन, ग्राम लेवई से राधेलाल मिर्झा एवं ग्राम तरपोंगा से राजेन्द्र कुमार जांगड़े शामिल है। इस तरह भाटापारा के लिए अभी तक कुल 19 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है। इसके साथ ही 1 अभ्यर्थी इंद्रकुमार साव ने अपना दोबारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए है। इस तरह तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज चौथे दिन 20 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। आज दिनांक तक कुल 59 नाम निर्देशन पत्र लिए गए है एवं नाम निर्देशन पत्र कुल जमा करने वालों की संख्या 8 है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिसल, अधिकार अभिलेख, निस्तार पत्रक और चकबंदी को राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन पब्लिक पोर्टल में किया गया अपलोड

Fri Oct 27 , 2023
जांजगीर-चांपा 27 अक्टूबर 2023/ जिला जांजगीर चांपा और सक्ति के सभी ग्रामों के मिसल, अधिकार अभिलेख, निस्तार पत्रक और चकबंदी को राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन पब्लिक पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है। अब कोई भी आम नागरिक राजस्व विभाग की वेबसाइट revenue.cg.nic.in/missal में जाकर देख सकता है। उक्त पोर्टल […]

You May Like

Breaking News

advertisement