चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे राज्य समेत रायबरेली में भी एसआईआर की प्रक्रिया जारी

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
.. चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे राज्य समेत रायबरेली में भी एसआईआर की प्रक्रिया जारी है।
चार दिसंबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया के दौरान ज़िले भर में बीएलओ मतदाताओं के घर घर जाकर उनके ऐनुमेरेशन फॉर्म वितरित करने के बाद भरे हुए प्रपत्र वापस भी ले रहे हैं। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस सम्बन्ध में ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान जिन लोगो के एक से ज़्यादा ऐनुमेरेशन फॉर्म आये हैं उन्हें वो जहाँ वोट देना है केवल वहीँ का रखकर बीएलओ को सूचित कर दें। उन्होंने कहा कि एक से ज़्यादा जगह ऐनुमेरेशन फॉर्म जमा करने वालों के खिलाफ नियम बद्ध तरीके से कार्रवाई होगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगामी चार दिसम्बर तक पूरे ज़िले में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और उसके बाद नौ दिसंबर को लिस्ट जारी होने के उपरांत नाम जोड़ने, संशोधित करने और हटाने की प्रक्रिया शुरु होगी।




