भगवान श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अक्षत (चावल) व कलश पूजन हवन यज्ञ कर किया शुभारंभ

भगवान श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अक्षत (चावल) व कलश पूजन हवन यज्ञ कर किया शुभारंभ।

फिरोजपुर 19 दिसंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

भगवान श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री अयोध्या जी से आए अक्षत(चावल) व कलश पूजन हवन यज्ञ कर पूजन किया गया। उपस्थित श्री राम भक्तों ने आहुति डाली। तत्पश्चात फिरोजपुर छावनी के नना मंदिर फिरोजपुर शहर के प्राचीन शिवालय मंदिर जीरा के शिव गोगा मंदिर तलवंडी भाई के गौ माता समाधि गुरुहरसहाय के कृष्ण मंदिर ममदोट के देवी द्वारा मंदिर मखू के श्री कृष्ण मंदिर गोलू का के श्री कृष्ण मंदिर पंजे के खेड़ा मंदिर हुसैनी वाला के शिवालय मंदिर वजीरपुर के दुर्गा माता मंदिर में पहुंचाया गया विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयोजक नरेश गोयल करण त्रिपाठी अजय कुमार ने बताया कि यह अक्षत पीले चावल इन मंदिरों में से आगे गली मोहल्ले के मंदिरों में से लेकर हर प्रभु श्री राम के भक्तों पास पहुंच जाएंगे। तांजो यह 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा होने पर पूजा अर्चना कर सकें। इस अवसर पर अशोक महल जोगिंदर कुमार जीरा हरीश गोयल सुनील दत्त शर्मा प्रेम कुमार विनोद शर्मा कमल कोछड़ एवं सभी अलग-अलग मंदिर कमेटियों से पहुंचे श्री राम भगत उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: संदिग्ध अवस्था में हुई विनीता भंडारी की मौत को लेकर महिला आयोग सख्त,

Tue Dec 19 , 2023
सागर मलिक महिला आयोग अध्यक्ष ने मांगी विनीता भण्डारी की संदिग्ध अवस्था मे मौत की जाँच रिपोर्ट, सभी तथ्यों की गहनता व गंभीरता से जाँच के लिए किया निर्देशितबीते 4 दिसम्बर 2023 से मुनि की रेती थाना पुलिस क्षेत्र से लापता हुई 22 वर्षीय विनीता भण्डारी का आधाजला हुआ शव […]

You May Like

advertisement