उत्तराखंड: संदिग्ध अवस्था में हुई विनीता भंडारी की मौत को लेकर महिला आयोग सख्त,

सागर मलिक

महिला आयोग अध्यक्ष ने मांगी विनीता भण्डारी की संदिग्ध अवस्था मे मौत की जाँच रिपोर्ट, सभी तथ्यों की गहनता व गंभीरता से जाँच के लिए किया निर्देशित
बीते 4 दिसम्बर 2023 से मुनि की रेती थाना पुलिस क्षेत्र से लापता हुई 22 वर्षीय विनीता भण्डारी का आधाजला हुआ शव देहरादून रोड के जंगलों में मिलने पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल शुरू से ही मामले में अधिकारियों के साथ संपर्क में है। उन्होंने इस मामले में मृतका के संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने के बाद जांच आदि के लिए निर्देशित किया था। जिसकी रिपोर्ट महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने फोन पर वार्ता के दौरान एसएसपी टिहरी गढ़वाल से मांगी है।

वही महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल जो मामले में बीते 5 दिसम्बर से ही थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल एसओ रितेश शाह के संपर्क से पूरी निगरानी बनाये हुए है। उन्होंने मृतका के मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए जानकारी मांगी है तथा उन्होंने कहा कि उक्त मृतका के व उसके परिचित अर्जुन मोबाइल की भी जांच के किये निर्देशित किया है।मामले में आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी तथ्यों की गहनता व गंभीरता से जाँच के लिए किया निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द आयोग को अवगत कराने के लिए कहा है।

मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोग को अब तक कृत कार्यवाही की रिपोर्ट आयोग अध्यक्ष को सौंपी है जिसमें जानकारी मिली है कि 4 दिसम्बर को 10:48 पर विनीता भंडारी को HNB मार्ग ढालवाला होते हुए पैदल नटराज चौक की ओर जाते हुए देखा गया है। जिसमे उसने अपने दाहिने हाथ मे एक पॉलिथीन भी देखी गयी है। मृतका की अंतिम कॉल भी अर्जुन से हुई है तथा उक्त से पूछताछ की जा रही है व सभी तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जौनपुर: तेजीबाजार थाना पुलिस ने 1.400 किग्रा. नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Wed Dec 20 , 2023
तेजीबाजार थाना पुलिस ने 1.400 किग्रा. नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार– संवाददाता –विजय दुबे तेजीबाजार -(जौनपुर)–पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तथा थानाध्यक्ष तेजीबाजार उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस […]

You May Like

advertisement