Uncategorized
महिला दिवस के अवसर पर स्वामी सत्य साईं जी को उनके 100वें जन्मदिन पर समर्पित, झुग्गी झोपड़ी में बच्चों को उनकी जरूरत के लिए खाद्य सामग्री की गई वितरण-नीलम पाठक

महिला दिवस के अवसर पर स्वामी सत्य साईं जी को उनके 100वें जन्मदिन पर समर्पित, झुग्गी झोपड़ी में बच्चों को उनकी जरूरत के लिए खाद्य सामग्री की गई वितरण-नीलम पाठक
(पंजाब) फिरोजपुर 19 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
महिला दिवस के अवसर पर स्वामी सत्य साईं जी के आशीर्वाद से उनके 100वें जन्मदिन को समर्पित करते हुए सभी साईं महिलाओं ने शीतला माता मंदिर फिरोजपुर छावनी के पास झुग्गी झोपड़ियां में जाकर उनके बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण की गई।श्रीमती नीलम पाठक ने बताया कि आज स्वामी का 100वां जन्म दिवस है। इसीलिए हमने खाद्य पदार्थों के 100 पैकेट वितरण किए हैं। यह एक छोटा सा सेवा कार्य करते हुए हम समय को भाग्यशाली महसूस करते हैं।
इस कार्य को संपन्न करने में श्रीमती प्रभाव भास्कर, कुमुद शर्मा, प्रियंका चुध, पूनम छारीया, नेहा व ममता शर्मा, शशि बाला, डोली, युवा विंग की ओर से साईं दीप और साईं भांदू जी का सराहनीय सहयोग मिला।
श्रीमती प्रभा भास्कर, नीरज मल्होत्रा एवं कुमुद शर्मा ने बताया कि ऐसे समाज कल्याण के कार्य हम आगे भी सत्य साइन जी की प्रेरणा से जारी रखेंगे।




