बरेली: एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, पार्षद पति बोला अगर पुलिस के पास गए ,तो फिर मारेंगे और तुम्हे गाँव में भी नहीं रहने देंगे

एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, पार्षद पति बोला अगर पुलिस के पास गए ,तो फिर मारेंगे और तुम्हे गाँव में भी नहीं रहने देंगे

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज ,पार्षद पति ने अपने भाईयों के साथ मिलकर पड़ोसी को लाठी डंडो से पीटा, बीच बचाब में आये पीड़ित के माता, पिता, भाई व छोटी बहन को भी जमकर मारा पीटा।
पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस घटना की जानकारी लिखित प्रार्थना पत्र से दी है जिस पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार हैदराबाद उर्फ खडौआ के निवासी मनोज कुमार ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है की उसकी माँ घर की रसोई में खाना बना रही थी उसी समय पड़ोसी उमेश (पार्षद पति) ने अपनी छत से गमलों का गंदा पानी रसोई की खिड़की पर डाल दिया जिसका मनोज की माँ ने विरोध किया। जिसपर उमेश कुमार (पार्षद पति) अपने भाईयों मुकेश, हरीश, सच्चिदानंद और भतीजे अतुल के साथ उसके घर पर आकर मनोज से गाली गलौच करने के साथ लाठी डंडों से मारने लगे। बीच बचाब में जब मनोज के माता, पिता, भाई व छोटी बहन आई तो उमेश और उसके भाईयों व भतिजे ने उन्हे भी जमकर मारा पीटा। जिससे मनोज, मनोज के भाई विनोद व छोटी बहन के काफी चोटें आई हैं। इस घटना की शिकायत जब मनोज पुलिस से करने निकला तो इन सभी ने रास्ते में ही घेर लिया तब 112 पुलिस ने उसे मुक्त कराया। मनोज ने बताया है की उमेश (पार्षद पति) के तहेरे भाई का थाना सीबीगंज में अच्छा प्रभाव होने के कारण, हमें धमकी देता है की अगर पुलिस के पास गए तो फिर मारेंगे और तुम्हे गाँव में नही रहने देंगे। मनोज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है जिसके बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने उमेश (पार्षद पति) के साथ उमेश के भाई मुकेश, हरीश, सच्चिदानंद, और भतीजे अतुल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
वहीं चौकी प्रभारी निरीक्षक संदेश सिंह यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की जा चुकी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली:एस0आर0एम0 राजकीय आयुर्वेदिक कालेज बरेली द्वारा अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2023 समारोह के अर्न्तगत आयुष-प्रमोद-2023 में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Sun Nov 5 , 2023
एस0आर0एम0 राजकीय आयुर्वेदिक कालेज बरेली द्वारा अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2023 समारोह के अर्न्तगत आयुष-प्रमोद-2023 में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज द थियेटर प्रतियोगिता, द जिंगल्स प्रतियोगता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में 27 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शिक्षकों एवं चिकित्सकों द्वारा जन […]

You May Like

advertisement