एसपी ट्रैफिक के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाईवे पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों का किया चालान

एसपी ट्रैफिक के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाईवे पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों का किया चालान
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र में एसपी ट्रैफिक के आदेश पर खलीलपुर रोड़, स्लीपर रोड़ तथा पस्तोर मोड़ हाईवे के तिराहों पर अवैध तरीके से आड़े तिरछे खड़े टैम्पो एवं ई रिक्शा वाहनों का ट्रैफिक पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर चालान किया गया । जानकारी के मुताबिक सीबीगंज हाईवे पर तिराहों पर अवैध तरीके से सड़कों पर खड़े टैम्पो व ई रिक्शा वाहन चालकों द्वारा मनमानी तरीके से वाहन सड़क पर खड़े करके सबारी भरना एवं रास्ते से वाहन हटाने को लेकर राहगीरों को दबंगई दिखाना भारी पड़ गया। जब इसकी शिकायत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अनुज गुप्ता, सीबीगंज इकाई के अध्यक्ष धीरेंद्र गंगवार, युवा अध्यक्ष विनीत गुप्ता हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, मग्गू भाई तथा जागन लाल प्रजापति ने एसपी ट्रैफिक को एक ज्ञापन देकर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तथा क्षेत्र में एक ट्रैफिक पुलिस चौकी बनवाने की भी बात कही है। एसपी ट्रैफिक से की गई शिकायत का संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ टीएसआई विपुल त्यागी सीबीगंज पहुंचे और पस्तोर मोड़,स्लीपर रोड़ तथा खलीलपुर रोड़ हाईवे पर आड़े तिरछे खड़े टेंपो एवं ई रिक्शा वाहनों के चालान किए। हाईवे के तिराहों पर वाहन को खड़े नहीं करने की हिदायत दी तथा दोबारा पकड़े जाने पर वाहन सीज करने की चेतावनी दी ।