फिरोजपुर मंडल में छठी इन्टर डिपार्टमेंटल टी-20 लीग टूर्नामेंट का आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 01 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
फिरोजपुर मंडल के विभिन्न विभागों के मध्य 01 नवंबर से 30 नवंबर, 2025 के बीच एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न विभागों की 12 टीम हिस्सा ले रहीं है और प्रत्येक टीम में अधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों दोनों की सहभागिता होगी। इस टूर्नामेंट से ना केवल उनमें फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ेगी बल्कि उनके बीच आपसी सामंजस्य के साथ-साथ टीम भावना के साथ कार्य करने को भी बढ़ावा मिलेगा। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार के द्वारा दिनांक 01 नवंबर को रेलवे ग्राउंड, फिरोजपुर में किया गया। तत्पश्चात् इलेक्ट्रिकल एवं वाणिज्य विभाग के बीच उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें इलेक्ट्रिकल विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इलेक्ट्रिकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 97 रन बनाए। इस रोमांचक मैच में वाणिज्य विभाग लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 ऑल आउट हो गया। और इलेक्ट्रिकल ने यह मैच 22 रन से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच इलेक्ट्रिकल के श्री संजीव पुष्कर को दिया जिन्होंने बेहतरीन बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए 4 बलेबाजों को आउट कियाI इस टूर्नामेंट में 12 टीमों की चार ग्रुप होंगी तथा सभी मैच शनिवार तथा रविवार को खेले जाएंगे। 30 नवम्बर को फाइनल मैच खेला जाएगा। यह क्रिकेट टूर्नामेंट वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी श्री राहुल देव की देख-रेख में कराया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव मुक्त रहते हुए स्वयं को स्वस्थ रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, रेल कर्मचारी के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े होते हैं। अतः सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर अपनी सेहत का ध्यान रखे।




