उद्यमियों के विकास के लिए 22 सितम्बर को कार्याशाला का अयोजन

कोण्डागांव, 19 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ में रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस योजना के अंतर्गत 22 सितम्बर 2025 को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कोण्डागांव द्वारा ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा एमएसएमईएस के लिए बाज़ार विकास विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यशाला का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम महिला उद्यमियों, महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, हस्तशिल्प, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण, वनोपज आधारित उद्यम एवं पारंपरिक कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से अपने उत्पादों की बाज़ार पहुँच बढ़ाने, विपणन सहायता प्राप्त करने, नेटवर्किंग के अवसर समझने, उत्पादों की दृश्यता में वृद्धि, तथा लॉजिस्टिक्स समर्थन के बारे में जानकारी दिया जाएगा।
जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थी इस निःशुल्क कार्यशाला में भाग लेने के लिए 22 सितम्बर 2025 को 11 बजे आहुजा पैलेस रायपुर नाका कोण्डागांव में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, कोण्डागांव के प्रबंधक श्रीमती कुसुमलता नेताम मोबाइल नम्बर 6261547378 पर संपर्क कर सकते हैं।