पार्क सोसायटी की हुई बैठक,पार्क के विकास को लेकर डेवेलप कमेटी का गठन

पार्क सोसायटी की हुई बैठक,पार्क के विकास को लेकर डेवेलप कमेटी का गठन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877

हिसार : स्थानीय पटेल नगर आठ मरला कालोनी में स्थित चारों धाम पार्क में पार्क सोसायटी के प्रधान चन्द्रभान गांधी व चरण सिंह पाल की अध्यक्षता में पार्क में और विकास कार्यों को लेकर व पार्क के सौंदर्यकरण को लेकर बैठक हुई जिसमें सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव व जिम्मेवारियां ली।
प्रधान चन्द्र भान गांधी ने बताया कि पार्क की समय समय पर पार्क के विकास को लेकर निगम अधिकारियों से मिलना व पार्क के रख रखाव के लिए एक पांच सदस्यीय डवलपमेंट कमेटी का गठन किया गया जिसमें हरीश गांधी,गौरव बक्शी,जितेंद्र मनचंदा, डॉ. सजंय पाल व विनोद कुमार को लिया गया। इस मौके पर वार्ड के पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा को विशेष तौर पर बुला कर पार्क की लाईट ,पेडों की बढ़ी टहनीयों को कटवाने व पार्क के चारों गेटों के सोंदर्य के लिए पार्षद को अवगत करवाया गया। पार्षद जुनेजा ने पार्क समिति को आश्वासन दिया कि व आज ही निगम के अधिकारियों से मिल कर समस्याओं कस निदान करवाएंगे। इसके अलावा पार्क समिति सदस्य डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा को भी मिलेंगे
बैठक में पार्क सोसायटी के प्रधान चन्द्रभान गांधी , चरण सिंह पाल
ओ.पी. मलिक, ईश आर्य प्रदेश प्रभारी पतंजलि योग समिति, अजय पिंकी खन्ना,राजेश गांधी, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी अशोक लूथरा, सूबेदार हरमिंदर सिंह,जितेंद्र महत्ता, गोपाल दास मनचंदा, विजय धवन,संदीप पाल के अलावा कालोनीवासी उपस्थित रहे।
पार्क में बैठक करते समिति सदस्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणवी वंदना से शुरू होगा रत्नावली महाकुंभउद्घाटन समारोह में हरियाणा की लोक कला एवं समृद्ध संस्कृति के होंगे दर्शन

Fri Oct 27 , 2023
हरियाणवी वंदना से शुरू होगा रत्नावली महाकुंभउद्घाटन समारोह में हरियाणा की लोक कला एवं समृद्ध संस्कृति के होंगे दर्शन। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। 6 मंच, 3 हजार कलाकार, 34 विधाओं में चार दिन कलाकार मचाएंगे धमाल।14 कंवीनर, 75 सदस्य, 250 रत्नावली वालंटियर्स देखेंगे व्यवस्था। कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 27 अक्टूबर : […]

You May Like

Breaking News

advertisement