इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से कैंफर स्टेट कॉलोनी में फाल्गुन महोत्सव का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से केंफर स्टेट कॉलोनी में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि होली रंगों का त्योहार होने के साथ ही साथ आपसी मतभेद भी मिटाने का त्योहार होता है । तथा इसको हमे पूरे उत्साह ,उमंग के साथ मनाना चाहिए। तथा मौके पर मंदिर परिसर में भजन होली गीत एवं सभी सदस्यों को टाइटल देकर खेल भी खिलवाए गए । तथा सूक्ष्म जलपान भी करवाया गया । इस अवसर पर हर घर में होली मानने के उपलक्ष्य में बच्चों को होली के रंग एवं पिचकारी का भी वितरण किया गया, ताकि कोई भी घर व कोई भी बच्चा पैसे के अभाव में होली मानने से वंचित न रह जाए ।
इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह ,श्रवण कुमार, सरस्वती ,मीता गुप्ता, सुवीता, छाया आदि का विशेष सहयोग रहा है। तथा इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अनीता, अफजा ,कमलेश वैश्य, डॉक्टर ममता ,डॉक्टर कविता, डॉक्टर वैशाली ,अंजू वैश्य ,ज्योति भाटिया ,ममता और साउथ ग्लोरी की डिस्ट्रिक्ट आई एस ओ डॉक्टर नीलू मिश्रा, सी जी आर वंदिता और रजनी अग्रवाल ,डॉक्टर माया फुलेरा ,डॉक्टर रुचि जौहरी आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेहरू युवा केंद्र बरेली द्वारा किया गया दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Tue Mar 19 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : नेहरू युवा केन्द्र, बरेली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं रचनात्मक लेखन मंच न्यास शाखा बरेली के सहयोग से आज निहाल श्याम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरकापुर बरेली में छात्र-छात्राओं के मध्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन बृहद स्तर पर किया गया। […]

You May Like

advertisement