Uncategorized
थाना बहेडी पुलिस द्वारा रास्ता भटककर डैम पर करीब पहुंचे फ्रांसीसी नारगरिको को रास्ता समझाकर पुलिस सुरक्षा में किया गन्तव्य को रवाना
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रात्रि को फ्रांसीसी नागरिक ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और सेबेस्टीयन फ्रैंकॉइस ग्रेबियल जो दिल्ली से साइकिल लेकर नेपाल काठमांडु जा रहे थे तथा रास्ता भटकर बहेड़ी में चुरैली डैम के करीब पहुंच गए। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली श्री अनुराग आर्य को जानकारी प्राप्त होने पर फ्रांसीसी नागरिको से वार्ता कर उनकी समस्या को सुना गया तथा क्षेत्राधिकारी बहेंडी श्री अरुण कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी को उपरोक्त फ्रांसीसी नागरिको को सही दिशा का नक्शा बताकर व पुलिस सुरक्षा में अपने क्षेत्र से उनके गन्तव्य को सकुशल रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया। फ्रांसीसी नागरिको द्वारा पुलिस की प्रशंसा/सराहाना करते हुए धन्यवाद दिया गया।