आदेश में श्रद्धा के साथ मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व

आदेश में श्रद्धा के साथ मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व
मेडिकल स्टूडेंटस व स्टॉफ ने किया रक्तदान।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक : आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मोहड़ी में सिखों के प्रथम गुरु धन-धन श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान आदेश परिसर गुरबाणी के वातावरण से गूंज उठा। आदेश के प्रबंध निदेशक डा. गुणतास सिंह गिल ने बताया कि गुरु पर्व के उपलक्ष्य में 2 नवंबर को मेडिकल कॉलेज कांप्लेक्स में श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ किया गया था, जिसका भोग 4 नवंबर को सुबह बड़ी श्रद्धा के साथ डाला गया। भोग उपरांत मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में कीर्तन दरबार सजाए गये। जिसमें प्रसिद्ध रागी भाई जोगिन्द्र सिंह रियार (लुधियाना) वालों ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से प्रेरित किया। पूरे पंडाल में वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह के जयकारे गूंज उठे। इस दौरान हजारों की संख्या में मेडिकल छात्र- छात्राओं, स्टाफ सदस्यों और संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष शीश नवाया और अरदास कर गुरू घर की कृपा प्राप्त की। इस अवसर पर आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एच.एस. गिल, आदेश ग्रुप की महासचिव कमलदीप कौर, आदेश ग्रुप के प्रबंध निदेशक गुर फतेह सिंह गिल, आदेश यूनिवर्सिटी भठिंडा के प्रबंध निदेशक डा. गुरप्रीत सिंह गिल, आदेश मेडिकल कॉलेज मोहड़ी के प्रबंध निदेशक डा. गुणतास सिंह गिल ने संगत को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान डा. एच.एस. गिल ने मेडिकल स्टूडेंटस को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का मार्ग केवल मेहनत और सेवा भाव से ही बनता है। चिकित्सा एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची सेवा है। आदेश परिवार को चाहिए कि हर मरीज की देखभाल को ईश्वर सेवा समझकर करें। तत्श्चात लंगर सेवा में सभी ने श्रद्दा के साथ लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित।
श्रीगुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें उत्साह के साथ स्टूडेंटस व स्टॉफ ने रक्तदान किया। समाचार लिखे जाने तक रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त यूनिट डोनेट हुई थी।
आदेश में मनाये गये प्रकाश पर्व के दौरान लंगर प्रसाद ग्रहण करते संगत।




