आपातकाल स्थिति से निपटने की तैयारी, 7 मई को माॅकड्रिल के दौरान सायरन एवं ब्लैक आउट

आपातकाल स्थिति से निपटने की तैयारी, 7 मई को माॅकड्रिल के दौरान सायरन एवं ब्लैक आउट
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : केन्द्र सरकार ने युद्ध जैसी आपातकाल स्थिति से निपटने की रणनीति के तहत 7 मई को बरेली में माॅकड्रिल आयोजित की जायेगी। इस माॅकड्रिल के दौरान शहर में सायरन बजेगा और ब्लैक आउट की स्थिति बनाई जाएगी, जिससे सभी सुरक्षा एजेंसियां युद्ध जैसी परिस्थितियों में अपनी तैयारियों को परख सकें।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने गत दिवस सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एयर फोर्स, सेना, पुलिस, नागरिक सुरक्षा और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। तथा बैठक में माॅकड्रिल की रूपरेखा पर चर्चा हुई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 7 मई की रात 7:59 बजे पूरे बरेली में सायरन बजेगा जिसके बाद शहर में 10 मिनट का ब्लैक आउट लागू किया जाएगा। यह केवल एक अभ्यास है। एच को इससे डरने की जरूरत नहीं है। यह कवायद गृहमंत्रालय के निर्देश पर की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। आईवीआरआई रोड़ बनेगा अभ्यास का मुख्य केन्द्र माॅकड्रिल के दौरान आईवीआरआई रोड़ पर सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और स्वयंसेवी संगठन मौजूद रहेंगे। जिले के पूर्व सैनिक, एनसीसी और एनएसएस के साथ छात्र-छात्राएं भी इस अभ्यास में भाग लेंगे। ट्रैफिक को भी रूट डायवर्ट किया जाएगा, ताकि अभ्यास सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, सभी उपजिलाधिकारी, एडीएम, आर्मी और एयरफोर्स के अधिकारी, सिविल डिफेंस वार्डन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।