उत्तराखंड देहरादून कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तीन माह स्थानीय मुद्दों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

सागर मलिक
कांग्रेस भवन में आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बताया गया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएंगे और जन मुद्दों को उठाएंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीन माह तक विधानसभा स्तर पर स्थानीय मुद्दों को लेकर जन जागरण व धरना प्रदर्शन करने की बात कही। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से वार्ता करते प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि 16 फरवरी को कांग्रेस पार्टी राज्यपाल आवास का घेराव करेगी।
कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने कहा पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा भ्रष्टाचार के कारण राज्य के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। महिला अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि महंगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त है।




