प्रेस केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज का दर्पणः तुषार सैनी

मीडिया समाज की चेतना : डॉ. नरेद्र कुमार।
चुनौतियों के बावजूद निरंतर आगे बढ़ रही भारतीय प्रेसः प्रो. महासिंह पूनिया।
केयू जनसंचार संस्थान में मनाया नेशनल प्रेस-दिवस।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 17 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में जनंसचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के सेमिनार हॉल में नेशनल प्रेस-दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर महासिंह पूनिया ने नेशनल प्रेस-दिवस की बधाईयां और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान में चुनौतियों के बावजूद भी भारतीय प्रेस निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस अपनी अथक जिम्मेदारी के साथ संपूर्ण देश की जनता को विकास की ओर आगे बढ़ा रही है और यही कारण है कि भारत की जनता भी अपने स्मार्टफोन के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं से सशक्त हो रही हैं। प्रोफेसर पूनिया ने कहा कि विद्यार्थियोें को भारतीय प्रेस के संपूर्ण इतिहास से सीखते हुए दैनिक जीवन में कुछ न कुछ लिखते रहना चाहिए ताकि वे भविष्य में वे एक अच्छे पत्रकार बन सके।
इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार के मीडिया कोर्डिनेटर तुषार सैनी ने कहा कि प्रेस लोकतंत्र की आत्मा है। यह केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज का दर्पण है। भावी पत्रकार अपने दैनिक जीवन में परिश्रम से आगे बढ़े और अपने प्रबुद्ध शिक्षकों, बड़े- बुजुर्गाे से सीखते हुए अपना लक्ष्य हासिल करे। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार का दैनिक जीवन सूचनाओं से ओतप्रोत होता है जिनसे वह समाज और राष्ट्र की सेवा करता है। भावी पत्रकारों को अपने आप-पास की दैनिक दिनचर्या पर अधिक ध्यान देना चाहिए ताकि उसे अपने शब्दों में अच्छे से व्यक्त किया जा सके।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र जिला जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस हमें यह याद दिलाता है कि मीडिया समाज की चेतना है। यह हमें अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए स्वतंत्रता से विचार रखने की प्ररेणा देता है। भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकार वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से ही प्रेस का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस अपनी सूचनाओं के माध्यम से सरकारी नीतियों को जनसंपर्क के रूप में आगे बढ़ाता है और लोगों के विकास में अहम भूमिका निभाता है। प्रत्येक व्यक्ति के पास सूचनाओं का होना उसको ताकत देना है क्योंकि दैनिक जीवन में सूचनाओं से ही आगे बढ़ा जाता हैं।
इस अवसर पर संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आबिद अली ने मंच संचालन किया। उन्होने कहा कि हरियाणा देश के इकलौता राज्य है जिसने सर्वप्रथम पत्रकारों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं उनकी निस्वार्थ सेवाओं को देखते हुए चलाई है। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिनव, डॉ. रोशन मस्ताना, गौरव कुमार, राकेश कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार, सुनिता, रितु, डॉ. प्रदीप, अर्पणा, मोनिका राहुल अरोड़ा, प्रीति, नीतिन चावला, सन्नी के साथ संस्थान के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने किए नेशनल प्रेस-दिवस पर प्रश्न।
नेशनल प्रेस-दिवस के कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, जिला जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नरेद्र कुमार से सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव, वर्तमान समय में प्रेस की स्वतंत्रता, मीडिया में बेहतर करियर, सरकार की तरफ से पत्रकारों को दी जाने वाली सुविधाओं,सरकारी क्षेत्र रोजगार की संभावनाओ, इत्यादि संबंधित प्रश्न पूछे जिनके दोनों विशेषज्ञों ने बखूखी जबाब दिये। दोनों अतिथियों ने संस्थान के विद्यार्थियों को अपने जीवन में उच्चतम लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी और अपनी कड़ी मेहनत से उसे हासिल करने की शुभकामनाएं दी।




