Uncategorized

29 जुलाई को मोबाइल कार्ट के माध्यम से होगा दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण

29 जुलाई को मोबाइल कार्ट के माध्यम से होगा दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण
बदायूँ : 25 जुलाई। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 की मूल भावना के अनुसार सुदूरवर्ती पिछड़े क्षेत्रों व ग्रामीण इलाकों के दिव्यांगजन, जोकि सरकार द्वारा उनके अधिकार एवं सुविधाओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं व परियोजनाओं से जागरूक नहीं हैं, के मध्य जागरूकता बढ़ाने एवं प्रभावी भागीदारी दिलाए जाने व उनकी समस्याओं के त्वरित रूप से स्थानीय स्तर पर निस्तारित कराए जाने के उद्देश्य से जनपद बदायूँ में 29 जुलाई 2025 को मोबाइल कोर्ट का आयोजन राजकीय महाविद्यालय आवास विकास कॉलोनी में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक किया जायेगा।

उन्होंने राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण विकास अभिकरण, परिवहन विभाग, चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन, रेलवे विभाग, पंचायती राज, श्रम विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, परियोजना अधिकारी डूडा, लीड बैंक अधिकारी, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक के वरिष्ठतम अधिकारी को मोबाइल कोर्ट के निर्धारित स्थल व समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

27 जुलाई को आरओ-एआरओ परीक्षा के अभ्यर्थियों को रूट डायवर्जन से नहीं होगी परेशानी
बदायूँ : 25 जुलाई। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2025 को जनपद के 26 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी, जिसमें से 02 परीक्षा केन्द्र उझानी तथा शेष परीक्षा केन्द्र बदायूँ के समीपवर्ती कालेज व विद्यालयों में है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रांं तक आने में कांवड यात्रा के कारण रूट डायवर्जन के कारण असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर को पत्र प्रेषित किया है।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के समय से परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचने हेतु रूट डायवर्जन हेतु लगाये गये बैरियर पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिखाने पर उनके दो पहिया व चार पहिया वाहनों को परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर को पत्र प्रेषित करते हुए बेरियरों पर तैनात पुलिस अधिकारियों को अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पत्र दिखाने पर उनके दो पहिया व चार पहिया वाहनों को परीक्षा केन्द्रों पर जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए कहा है। प्रवेश-पत्र को ही वाहन पास समझा जाये। अभ्यर्थियों को अनावश्यक न रोका जाये।

08 अगस्त तक विषय विशेषज्ञ मुख्यमंत्री अभ्युदय में करें आवेदन
बदायूँ : 25 जुलाई। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद बदायूँ में छात्र व छात्राओं को यूपीएससी, यूपीपीसीएस एवं नीट की प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराये जाने हेतु शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षायें संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कोर्स व विषयों के अनुसार सिविल सेवा यूपीएससी व पीसीएस की तैयारियों के लिए अध्यापन हेतु समाज, अंतर्राष्ट्रीय सम्बंध, भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, पर्यावरण, नीति शास्त्र, सी-सैट, करेंट अफेयर्स विषय विशेषज्ञों तथा नीट व जेईई हेतु भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जन्तु विज्ञान के अध्यापन हेतु इच्छुक विषय विशेषज्ञ अपना आवेदन पत्र 26 जुलाई से 08 अगस्त 2025 तक समाज कल्याण विभाग, विकास भवन, बदायूँ में स्वयं अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा कर सकते है। सम्बंधित जानकारी हेतु नंद किशोर कोर्स को-आर्डिनेटर मो० न० 9455390929 से सम्पर्क कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel