अमर शहीद मंगल पांडे जी की जयंती पर पुष्पांजलि व गोष्टी कार्यक्रम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शहीद मंगल पांडे जी की जयंती जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से पार्टी कार्यालय रामपुर बाग, बरेली में मनाई। इस अवसर पर गोष्ठी में वक्ताओं ने अमर शहीद मंगल पांडे जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके प्रति अपने सारगर्वित ऐतिहासिक उद्गार व्यक्त किये।
जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वीर शहीद मंगल पांडे एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया l ऐसे वीर सपूत का स्मरण करके हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके बलिदान के लिए हमेशा उनका स्मरण होता रहेगा। तथा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दददा एड. ने स्वतंत्रता संग्राम के प्रहरी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत एवं प्रखर क्रांति के जनक थे , देश सदैव मंगल पांडे जी को स्मरण करता रहेगा, क्योंकि राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्त उनके संबल थे। उनका बलिदान सदैव हमें प्रेरणा देता रहेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव, , आशीष रुस्तम, विनोद कुमार प्रवीण उपाध्याय, सुरेश चंद वाल्मीकि, महेंद्र गंगवार, सतीश चंद्रा, आरबी सिंह प्रजापति, डॉ. सरताज हुसैन, एड. मोबिन अंसारी ,कमरुद्दीन सैफी, मनोज शर्मा, सफदर अली बुखारी, सूबेदार मेजर श्यामस्वरूप गुप्ता, एड देवेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव , अनुज राठौर एड., एड. पूनम दीप सिंह, निधि शर्मा एवं कु.नजमी खान जोया ने अमर शहीद मंगल पांडे जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये ।




