एक ही नारा बंधु नहीं अकेला है आजमगढ़ का रेला है- राकेश यादव

आजमगढ़ 25 नवंबर दिल्ली चलो अभियान
आजमगढ़ के कर्मचारियों का रेला है बंधु नहीं अकेला है जिला महामंत्री राकेश यादव के अध्यक्षता में कंपोजिट विद्यालय निकासीपुर विकासखंड मार्टिनगंज में दिल्ली अभियान के तहत एक बैठक की गई बैठक में जनपद के कोने-कोने से कर्मचारी उपस्थित रहे। एक ही नारा बंधु नहीं अकेला है आजमगढ़ का रेला है अटेवा के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव जी ने बताया कि हमारे जनपद के सभी कर्मचारी दिल्ली पहुंचकर 25 नवंबर को अपनी मांगों को सरकार से मांग करेंगे जब तक हमारे बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती है तब तक हम राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में मांग मांगते रहेंगे कि हमारे बुढ़ापे की सहारा पुरानी पेंशन बहाल किया जाए प्रोफेसर रामजी वर्मा ने बताया कि राम आशीष सिंह के शहादत को हम लोग जाया नहीं जाने देंगे उनके उनका सपना था कि लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक उनके सपनों को पूरा करके ही रहेंगे जय युवा जय अटेवा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कर्मचारी एकता जिंदाबाद पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु जी का सपनों को हम सब मिलकर अपने हक की लड़ाई पुरानी पेंशन बहाल कर के ही रहेंगे इसके लिए जो भी लड़ाई लड़ना पड़ेगा इसी तरह लड़ते रहेंगे मंडल संगठन मंत्री रामरतन यादव जिला संरक्षक राज नारायण यादव जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव जिला महामंत्री डॉ रामजी वर्मा जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के शानदार जिला अध्यक्ष सीपी यादव गुलाब चौरसिया कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा जिला मंत्री राकेश यादव जिला संगठन मंत्री मनोज मौर्य सोशल मीडिया प्रभारी नवल किशोर दिनेश यादव बद्री प्रसाद गुप्ता मार्टिनगंज के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कंपोजिट विद्यालय निकासीपुर विकासखंड मार्टिनगंज जनपद आजमगढ़




