Uncategorized

आरसीसी व आई के येल्लो ने जीत के साथ किया आगाज़

शकुंतला देवी मेमोरियल T-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग का सी डी ओ ने शुभारंभ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के तत्वाधान में छठी शकुंतला देवी मेमोरियल T-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग का शुभारंभ सीडीओ जगप्रवेश द्वारा गेंद खेलकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया l
पहले मुकाबले में टॉस जीतकर अपना क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए जवाब में उतरी आरसीसी ने लक्ष्य को 14 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया l आरसीसी की ओर से राणा ने 43 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं अपना क्लब की ओर से इमरान ने दो विकेट लिए l वहीं दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर आई के येलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों का लक्ष्य रवि ब्रदर्स दिल्ली को दिया l आइके येलो की ओर से हरियाणा ने सर्वाधिक 52 दिनों की शानदार पारी खेली, दिल्ली की ओर से अंकित व सिद्धार्थ ने तीन-तीन विकेट लिए जवाब में उतरी रवि ब्रदर्स दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 120 रन पर ही ऑल आउट हो गई, आइके येल्लो की ओर से सोनू अधिकारी व पृथ्वी ने तीन-तीन विकेट लिए l आज मैच के दौरान माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर सौरभ अग्रवाल जी आर एम के प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, डॉ विनोद पागरानी,अजय शुक्ला, गुरविंदर सिंह,अनुज गंगवार, गजेन्दर पटेल , कपिल कांत आदि मौजूद रहे l क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया कि कल दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच रवि ब्रदर्स दिल्ली व ओएसिस क्रिकेट क्लब के मध्य 9:00 बजे से वह दूसरा मुकाबला आरसीसी व एमएलसीसी के मध्य दोपहर 1:00 बजे से होगा l आज के मैच की कमेंट्री राजू खरे ने की व स्कोरिंग साईं सक्सेना ने की l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button