उत्तराखंड: एमडीयूपीसीएल का पुतला दहन के संदर्भ में,

जफर अंसारी

सुराज सेवा दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने एम०डी यू०पी०सी०एल के भ्रष्टाचार में संलिप्ता के विरोध में एम०डी यू०पी०सी०एल का पुतला दहन किया, जिला अध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी ने बताया कि एम०डी यू०पी०सी०एल अनिल यादव ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया और घोटाला खोलने पर पिटकुल का चार्ज हटाया गया, ठेकेदारो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया,लेकिन ठेकेदारों के खातों से इनके बेटे के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए , परन्तु इनपर व और इनके बेटे पर अभियोग पंजीकृत कयो नहीं किया गया,
सुराज सैनिकों ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए इनके गलत कृत्यों को रोकने के लिए शांतिपूर्ण धरना दिया जिस पर हमारे अधिकारों का हनन करते हुए माननीय न्यायालय को गुमराह कर हमारे सैनिकों के खिलाफ जो मुकदमे लिखवाने का कार्य किया और सरकार इसको संरक्षण देने का कार्य कर रही है और विजिलेंस की खुली जांच मांगे जाने पर भी सरकार ने एमडी यूपीसीएल की फाइले दबा दी , जिसका सुराज सेवा दल पुरजोर विरोध करता है ,
सुराज सेवा दल द्वारा सचिवालय कुच के बाद बिजली के दाम घटाएं गए यह लोकतंत्र की बड़ी शक्ति है ,लोकतंत्र की शक्ति को मरने नहीं दिया जाएगा , इस पूरे घटना क्रम की उच्च स्तरीय जांच व सीबीआई जांच करवानी पड़ेगी, अन्यथा सुराज सेवा दल देशव्यापी आंदोलन करेगा , केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, गृहमंत्री , देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आवास के बाहर भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्या जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अधिकारी के अलावा विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कीर्ति दुमका, राहुल मेहता, दीपक मेहरा, हिमांशु,रामू दानू,नानू,जफर, आदि लोग मौजूद थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: ज्योति गिरधर बनी तनिष्क पंजाबी करवा चौथ क्वीन,

Sat Oct 28 , 2023
राजकुमार केसरवानी हल्द्वानीतनिष्क पंजाबी करवाचौथ उत्सव में खूब झूमे हल्द्वानी के लोग ।लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कर चुकी गायिका सागरिका देब के गानों पर थिरका माहौल ।गायिका सबरिका देब ने लैला मै लैला, ऐसी हू लैला……..सरा जमाना, हसीनो का दिवाना…….अजीब दास्तां है, कहा शुरू कहा खतम……… आदि […]

You May Like

Breaking News

advertisement