Uncategorized
भगवान श्री परशुराम मंदिर नमक मंडी में हुआ संकीर्तन और अन्नकूट भंडारा, महिला विंग को मिली नई जिम्मेदारी

(पंजाब) फिरोजपुर 18 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री ब्राह्मण सभा नमक मंडी ने प्रधान नरेश शर्मा की अध्यक्षता में भगवान श्री परशुराम मंदिर परिसर में संकीर्तन और अन्नकूट भंडारे का भव्य आयोजन किया। नमक मंडी स्थित मंदिर में आयोजित संकीर्तन में गोल्डन एन्क्लेव स्थित शक्तिपीठ दुर्गा माता मंदिर की सभा ने विशेष सहभागिता निभाई। पंडित पंकज मोहन की टीम द्वारा प्रस्तुत संकीर्तन में ज्योति धवन, पूनम, बिंदु, ज्योति तिवारी, गौरव, अनमोल, अश्विनी शर्मा, सीटू, राजेश और वासुदेव ने मनमोहक भजनों का गायन किया, जिनकी धुनों पर श्रद्धालु भक्तिभाव में झूमने को मजबूर हो गए।
संकीर्तन के उपरांत ब्राह्मण सभा की ओर से भगवान अन्नकूट का भंडारा लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान पंजाब के प्रधान अरुण मच्छराल, वाइस चेयरमैन प्रवीण शर्मा और प्रधान नरेश शर्मा ने सभा को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महिला विंग की जिम्मेदारी किरण शर्मा पत्नी रविंद्र शर्मा, धवन कॉलोनी को सौंपने की घोषणा की।
नव नियुक्त महिला प्रधान किरण शर्मा ने कहा कि वह तन-मन-धन से सभा की सेवा में तत्पर रहेंगी और आगे अधिक से अधिक महिलाओं को ब्राह्मण सभा से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने में योगदान देंगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक और धार्मिक कार्यों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी संगठन को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में परमवीर शर्मा, नरेंद्र मच्छराल, सुमित शर्मा, संजीव शर्मा, रणधीर शर्मा, कुलदीप शर्मा, सूरज शर्मा, प्रवेश कुमार, बृजमोहन धवन, नरेश हांडा और गतिंदर कमल सहित अनेक व सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे।
अन्नकूट लंगर के वितरण में एंटी क्राइम, एंटी ड्रग संगठन के सदस्यों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया, जिसके लिए सभा ने आभार व्यक्त किया।




