रक्तदान करके लोगों का जीवन बचाना पुण्य का कार्यः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

रक्तदान करके लोगों का जीवन बचाना पुण्य का कार्यः प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुवि में आईआईएचएस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन।

कुरुक्षेत्र (संजीव कुमारी) 26 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जो शिक्षा जगत और कॉर्पाेरेट क्षेत्र की सराहनीय साझेदारी के तहत भारतीय स्टेट बैंक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शाखा द्वारा शिविर प्रायोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा और कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने शिरकत की।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि रक्त की कमी से पीड़ित जरूरतमंदो के लिए रक्तदान करके लोगों का जीवन बचाना न केवल पुण्य का काम है अपितु मानव को मानवता का भी एहसास करवाने वाला काम है। रक्तदान के माध्यम से किसी के अमूल्य जीवन को बचाने के सेवाभाव के लिए उन्होंने विद्यार्थियों की सेवा भावना की सराहना की।
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने रक्तदान को महादान बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस. पी. कौशिक ने कहा कि इस तरह के आयोजन सामुदायिक सेवा भाव की अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक व इंस्टीट्यूट के प्राचार्य प्रो. संजीव गुप्ता ने कुलपति, कुलसचिव व अतिथिगणों का उनकी गरिमामयी उपस्थिति और हर सम्भव सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 59 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जिसे एलएनजेपी अस्पताल के कुशल चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सहेजा गया। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक, कुरुक्षेत्र के प्रतिनिधि उपिंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह द्वारा लोक कल्याण के कार्यक्रम में सहयोग व उपस्थिति के लिए कृतज्ञता प्रकट की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. नवनीत बहल और प्रो. रीटा, प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रो. अनीता दुआ, प्रो. अमृत सिंह, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. अश्वनी कुश, प्रो. हितेंद्र त्यागी, प्रो. विवेक चावला, प्रो. अश्वनी मित्तल, प्रो. ऋचा भारद्वाज, प्रो. कुसुम लता, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आनंद कुमार, प्रो. परमेश कुमार डॉ. सतीश कुमार, डॉ. विनीत, डॉ. विजय कुमार डॉ. वीरेंद्र पाल, डॉ. जिम्मी शर्मा, डॉ. कुलविंदर कौर, और डॉ. राम चंदर का विशेष मार्गदर्शन रहा।
आयोजन समिति के सदस्य व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. वीर विकास, डॉ. कविता रानी, अभिलाषा ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए रक्तदान करने वाले स्वयंसेवकों व स्वयं सेविकाओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के सुचारू सम्पादन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों व स्वयं सेविकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नारी शक्ति वंदन सम्मेलन: राज्यसभा सांसद बोले- भाजपा सरकार में महिलाओं को मिल रहा पूरा सम्मान

Thu Oct 26 , 2023
नारी शक्ति वंदन सम्मेलन: राज्यसभा सांसद बोले- भाजपा सरकार में महिलाओं को मिल रहा पूरा सम्मान। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता – महेश्वर गुरागाई।दूरभाष – 9416191877 मथुरा : भारतीय जनता पार्टी महानगर महानगर गोवर्धन मथुरा विधानसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम सम्मेलन गुरु कृपा गार्डन गोवर्धन में […]

You May Like

Breaking News

advertisement