वरिष्ठ नागरिक समाजिक सेवा समिति द्वारा राजकीय मानसिक बाधित आश्रय गृह की महिलाओं तथा प्रशिक्षण केंद्र हारून नगला को दैनिक उपयोगी सामग्री दी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति बरेली द्वारा राजकीय मानसिक बाधित आश्रय गृह तथा प्रशिक्षण केंद्र हारून नगला बरेली में 51 मानसिक बाधित महिलाओं हेतु दैनिक उपयोगी सामग्री आश्रम संचालक तथा होस्टल वार्डन को एस के कपूर महामंत्री, प्रभाकर मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,वी के मिश्रा कोषाध्यक्ष, आशिमा गुप्ता महिला संयोजिका,रामबाबू अग्रवाल संरक्षक, शिव कुमार बरतरिया संरक्षक,नीता सक्सेना सह महिला संयोजिका,मुख्य संयोजक एम एल गुप्ता तथा परवेन्द्र रायजादा संयोजक गण ने प्रदान किया।दैनिक उपयोगी सामग्री में साबुन कंघा तेल शीशा पेस्ट ब्रश टूथ पाउडर कपड़े धोने का साबुन तौलिया बिस्कुट नमकीन फल आदि अन्य मनपसंद वस्तु खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया, जिसके लिए संचालक नवीन जौहरी तथा वार्डन अनुजा जी ने हृदय तल से आभार प्रकट किया।इस अवसर पर वेद प्रकाश सक्सेना कातिब,अनिल सक्सेना,राजीव कांत अग्रवाल,सर्वेश चंद्र अग्रवाल,की भी सक्रिय भागीदारी रही। तथा इस अवसर पर स्टेट बैंक के एक बहुआयामी व्यक्तित्व ए के सिन्हा की गरिमामई उपस्तिथि रही तथा मंच पर उनका अभिनन्दन किया गया।इसके अतिरिक्त श्रीमति आशिमा गुप्ता महिला संयोजिका,राम बाबू अग्रवाल संरक्षक,राजीव अस्थाना,के के महेश्वरी ,परवेंद रायजादा को इस पुनीत कार्य में आर्थिक मदद प्रदान करने हेतु संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया गया।इस आश्रय गृह में 51 महिलाएं हैं और मानसिक बाधित होने के कारण बच्चों सा व्यवहार करती हैं।नीलू सोनी गीता पूजा गुलबक्शा आदि ने गीत नृत्य की प्रस्तुति दी और अपने द्वारा बनाए गए सिलाई कढ़ाई के सामान हैंडीक्राफ्ट का प्रदर्शन किया। सभी ने चित्र कला प्रतियोगिता में सहभागिता कर सुंदर रूप से चित्रों में रंग भरे तथा इन महिला रूपी बच्चों ने दो राउंड म्यूजिकल चेयर का बड़े ही सुन्दर रूप से गेम भी खेला।समिति द्वारा बच्चों महिलाओं को पंक्ति में बिठा कर उनका मनपसंद जलपान करवाया जिसे उन्होंने बड़े आनंद ले कर खाया।इस अवसर पर श्रीमति नीता सक्सेना तथा अनिल सक्सेना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रदीप सक्सेना, दिव्यांश तथा राघव अग्रवाल भी उपस्थित रहे।इसअवसर पर प्रशिक्षण केंद्र के अन्य टीचर्स तथा होस्टल के सहायक भारती ,नीलम ,लता आदि की महमहत्वपूर्ण भूमिका रही।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अग्रवाल समाज के युवक - युवतियों का परिचय सम्मेलन सात अप्रैल को करनाल में होगा

Mon Mar 18 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंगला ने दी जानकारी अग्रवाल युवा संगठन का 24 वां परिचय सम्मेलन। कुरुक्षेत्र, 17 मार्च : महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के मुख्य व्यवस्थापक एवं अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रदेश प्रवक्ता […]

You May Like

advertisement