दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की ओर से सात दिवसीय श्री राम कथा का होने जा रहा है आयोजन

फिरोजपुर 16 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

दिव्य ज्योति जागृती संस्थान की ओर से होने जा रही सात दिवसीय श्री राम कथा के उपलक्ष में स्थानीय जलालाबाद के जय मां मंदिर में भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की परम शिष्या साध्वी अमरा भारती जी ने आई हुई संगत को संबोधित करते हुए बताया कि जब भी इस धरा पे अधर्म फैला है तब परमात्मा इस धरा पर गुरु रूप में प्रकट होते हैं। जैसे द्वापर में श्री कृष्ण भगवान, त्रेता युग में श्री राम भगवान जी ने अवतार लिया एवं धर्म की स्थापना की। उन्होंने आगे बताया कि जब भी इस धरा पर परमात्मा अवतार रूप धार कर आता है, गुरु रूप में वह समाज को धर्म का मार्ग में चलने के लिए प्रेरित करता है। आज भी समाज को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए पूरे सतगुरु की जरूरत है, जो समाज को सही दिशा प्रदान करके धर्म के मार्ग के बारे में जानकारी प्रदान कर सके। साध्वी जी ने बताया के सनातन धर्म के प्रचार के लिए दिव्य ज्योति जागृती संस्थान की ओर से अलग-अलग शहरों में सत्संग, कथाएं व बहुत सारे प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत तारीख 31 मार्च से तारीख 6 अप्रैल तक जलालाबाद के श्री हरकिशन गार्डन में सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है एवं तारीख 30 मार्च को संस्थान की ओर से शहर के बाजारों में कलश यात्रा भी निकल जाएगी। उन्होंने समूह संगत को कथा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया । अंत में साध्वी परमजीत भारती जी की ओर से भजन संकीर्तन का गायन किया गया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपजिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय व तहसीलदार, थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के द्वारा आचार संहिता लागू होते ही इज्जत नगर थाना क्षेत्र से चुनाव संबंधित होर्डिंग /वैनर तथा वोर्ड हटाना जारी

Sun Mar 17 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन हाई मोड़ पर हुआ अलर्ट । तथा आचार संहिता लगते ही हरकत में आया जिला प्रशासन /शासन बरेली । तथा डीएम,एसएसपी ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च चौकी चौराहे, पटेल चौक, चौपला चौराहा तक किया गया। तथा […]

You May Like

advertisement