श्री राकेश कक्कड़ सुपुत्र श्री सतपाल कक्कड़ ने अपनी लड़की की शादी बड़े सादगी तरीके से की ओर करवाया भजन कीर्तन

श्री राकेश कक्कड़ सुपुत्र श्री सतपाल कक्कड़ ने अपनी लड़की की शादी बड़े सादगी तरीके से की ओर करवाया भजन कीर्तन
समाज में धर्म के प्रति जागरूकता आ रही है: सचिन नारंग
फिरोजपुर 14 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री राकेश कक्कड़ सुपुत्र श्री सतपाल कक्कड़ ने अपनी लड़की की शादी के उपलक्ष्य में अपने घर में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी से भजन कीर्तन करवाया। भजन कीर्तन में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। सचिन नारंग, पंडित राजेश वासुदेवा, करुण मोंगा और मनमोहन स्याल ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। इस अवसर पर अमृत्वेला संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने नाम के सिमरन के बारे में बताते हुए कहा कि नाम का सिमरन का अर्थ है भगवान का नाम याद करना, उनका स्मरण करना, और उनके साथ मन से जुड़ना, सिमरन का मुख्य उद्देश्य है मन को शांत करना, ध्यान केंद्रित करना, और भगवान के साथ एक गहरा संबंध स्थापित करना है,तनाव कम, मन शांत होता है, और व्यक्ति को आंतरिक शांति और खुशी महसूस होती है। सभी को भजन कीर्तन करना चाहिए। समाज मे धर्म के प्रति जागरूकता आ रही है। लोग घरों मे शादी विवाह, जन्मदिन मांगलिक कार्यों में अपने घरों में अनृतवेला प्रभात सोसाइटी से सत्संग/भजन कीर्तन करवा रहे हैं। ऐसे शुभ कार्य हम सबको करवाने चाहिए यही अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों का मुख्य उदेश्य है जो अब पूरा हो रहा है, आप सभी भी इस धर्म के प्रचार विस्तार में सहयोग करें।इस अवसर पर प्रशोतम चावला, महंत शिवराम, अशवनी पुरी प्रवेश कुमार, लोकेश तलवार, अरुणा तलवार, सुनीता कटारिया, संगीता चावला, रजनी शर्मा, गीता बबुता व अधिक संख्या में मातृशक्ति, बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।